12वीं के विद्यार्थियों को करियर काउंसलिंग की जरूरत-प्रोफेसर विवेक राही

 सीहोर। शहर के भोपाल नाका स्थित केन्द्रीय विद्यालय में टूब्र गु्रप आफ इंस्टीट्यूट के तत्वाधान में एक दिवसीय केरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे। 
इस मौके पर ने टूब्र गु्रप आफ इंस्टीट्यूट के तकनीकी विभाग के प्रोफेसर विवेक राही ने विद्यार्थियों की काउंसलिंग पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि 12वीं के विद्यार्थी करियर को लेकर अक्सर कंफ्यूज रहते हैं। ऐसे में उन्हें काउंसलिंग की जरूरत होती है, जिससे वह अपनी रुचि और प्रतिभा के हिसाब से करियर का चुनाव कर सकें।
हम किस फील्ड का चुनाव करें और किसका नही
टूब्र गु्रप आफ इंस्टीट्यूट के फिजीक्स अमित शर्मा और बेसिक साइंस के प्रोफेसर सचिन मोखले ने विद्यार्थियों से कहा कि हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी में उत्तीर्ण होने के बाद विद्यार्थियों को अपने केरियर की ओर ध्यान देना चाहिए। इस मौके पर अपनी लाइफ में हर कोई सफल होना चाहता है लेकिन सभी को एक जैसी सफलता मिले ये जरूरी तो नही। जिंदगी में सफल होने का एक ही रास्ता है, सही समय पर सही केरियर चुनना। लेकिन अक्सर देखा गया है कि छात्र इस बात को लेकर सबसे ज्यादा परेशान रहते है कि हम किस फील्ड का चुनाव करें और किसका नही। कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य जीवन वर्मा आदि शामिल थे। 


Popular posts
उपभोक्ता फोरम का फैसला / रिलायंस फ्रेश पर 2.27 लाख का जुर्माना, हेयर ऑइल का प्रिंट से ज्यादा रुपए लेना और कैरीबैग का चार्ज वसूलना पड़ा भारी
गेहूं उपार्जन के कार्य को देखते हुए सहकारी बैंकों में कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की संविदा अवधि को छह महीने बढ़ाया गया
विशेष अदालत का फैसला- एमपी नगर में 200 करोड़ की जमीन के फर्जी पट्टे बनाने वाले को उम्रकैद
आयुक्त लोक शिक्षण का आदेश; 30% से कम रिजल्ट वाले प्राचार्यों की वेतनवृद्धि रोकी, 40% से कम नतीजे वाले प्राचार्यों पर भी कार्रवाई
भोपाल: लाे फ्लाेर बसों में जेबकटी की रोज 10-12 वारदात; कैमरों से सिर्फ रिकाॅर्डिंग, मॉनीटरिंग नहीं