आयुक्त लोक शिक्षण का आदेश; 30% से कम रिजल्ट वाले प्राचार्यों की वेतनवृद्धि रोकी, 40% से कम नतीजे वाले प्राचार्यों पर भी कार्रवाई

भोपाल। 10वीं- 12वीं की कक्षाओं में 30-40 फीसदी से कम रिजल्ट वाले 600 से ज्यादा प्राचार्यों की एक से तीन तक वेतन वृद्धि रोकी गई है। आयुक्त लोक शिक्षण जयश्री कियावत ने इस बारे में इन्हें शनिवार को आदेश जारी कर दिए हैं।


आदेश के मुताबिक जिन प्राचार्यों के स्कूलों का रिजल्ट 30 प्रतिशत कम है, उनके तीन इन्क्रीमेंट, जिनका 30 ज्यादा लेकिन से 40 फीसदी से कम है, उनकी दो वेतन वृद्धि रोकी गई है। जिन स्कूलों में शिक्षक-व्याख्याता प्रभारी प्राचार्य हैं और उनके स्कूल का रिजल्ट 30 प्रतिशत से कम हैं उनके दो इन्क्रीमेंट और जिन प्रभारी प्राचार्यों के स्कूलों का रिजल्ट 30 से ज्यादा लेकिन 40 फीसदी से कम हैं उनकी एक-एक वेतन वृद्धि रोक ली गई है।


विभाग की इस कार्रवाई को लेकर संगठन नाराज हैं। समग्र शिक्षक-व्याख्याता संघ के प्रांताध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि इस मामले में संचालनालय में पदस्थ संयुक्त संचालक विद्या, संयुक्त संचालकों, जिला शिक्षा अधिकारियों की भी जवाबदेही तय करके उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। आजाद अध्यापक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष शिवराज वर्मा का कहना है कि नीति तय करने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। स्कूलों में कम संसाधनों के बावजूद शिक्षक बेहरत प्रयास करते हैं।



Popular posts
उपभोक्ता फोरम का फैसला / रिलायंस फ्रेश पर 2.27 लाख का जुर्माना, हेयर ऑइल का प्रिंट से ज्यादा रुपए लेना और कैरीबैग का चार्ज वसूलना पड़ा भारी
गेहूं उपार्जन के कार्य को देखते हुए सहकारी बैंकों में कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की संविदा अवधि को छह महीने बढ़ाया गया
विशेष अदालत का फैसला- एमपी नगर में 200 करोड़ की जमीन के फर्जी पट्टे बनाने वाले को उम्रकैद
भोपाल: लाे फ्लाेर बसों में जेबकटी की रोज 10-12 वारदात; कैमरों से सिर्फ रिकाॅर्डिंग, मॉनीटरिंग नहीं