20 हजार योद्धाओं ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के समर्थन में पैदल मार्च निकाला

भोपाल | 15-दिसम्बर-2019
0
 
   
  
 


   भोपाल शहर में शुद्ध के लिये युद्ध अभियान को समर्थन देने के लिये 20 हजार से अधिक लोगो ने आज रोशनपुरा चौराहा से लाल परेड ग्राउंड तक पैदल मार्च निकाला और शुद्धता के अभियान में भागीदारी करने का संकल्प लिया। ऐतिहासिक पैदल मार्च में महिलाओं और  युवाओ ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और शुद्धता के लिये डेढ़ किमी मार्ग पर पैदल मार्च निकाला , पैदल मार्च का एक सिरा रोशनपुरा चोरहा पर तो दूसरा लाल परेड  ग्राउंड तक  पहुच गया था।
     आम जनता के इस समर्थन मार्च में स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसी सिलावट और  जंसमपर्क मंत्री श्री पी सी शर्मा ने भी आम जनता के साथ पैदल मार्च में भाग लिया। रोशनपुरा चौराहा पर  समाज सेवी श्रीमती निर्मला बुच, पदम श्री ज्ञान चतुर्वेदी, ओलम्पियन श्री निल रंजन नेगी, अर्जुन अवॉर्डी श्री जीएल यादव, ने  हरी झंडी दिखाकर पैदल मार्च  को शुरू कराया।
     आम जनता के आव्हान पर पैदल मार्च में  पदम श्री ज्ञान चतुर्वेदी, खिलाड़ी श्री मोहनीश मिश्रा , अर्जुन अवॉर्डी श्री जीएल यादव,ओलम्पियन मीर रंजन नेगी, समाज सेवी,  खिलाड़ी, होटल एसोसिएशन, डॉक्टर, शिक्षक, छात्र -छात्राये, एसडीआरएफ के डीजी श्री सागर और उनकी टीम,एनसीसी, एनएसएस,रोटरी क्लब,और अन्य सामाजिक संगठन भी शामिल हुए।
     स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने इस अवसर पर कहा कि हम दोनों मंत्री इस रैली में मंत्री की हैसियत से नहीं बल्कि इस जन आंदोलन में प्रतिभागी के तौर पर शामिल हुए हैं आज कोई भाषण नहीं होगा। राष्ट्रपिता  महात्मा गांधी, भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्री जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अतिथियो पैदल मार्च में भाग लिया और लाल परेड ग्राउंड पर पैदल मार्च के बाद  अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मीर रंजन नेगी ने मुख्यमंत्री के संदेश को पढ़कर सुनाया। मोहनीश मिश्रा ने शुद्धता का संकल्प दिलाया  युवाओं के साथ खड़े होकर स्वास्थ्य मंत्री और जनसंपर्क मंत्री के साथ एडीजी श्री आदर्श कटियार, हेल्थ कमिश्नर श्री प्रतीक हजेला, राजीव दुबे,छवि भारद्वाज कमिश्नर भोपाल संभाग श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव सहित हजारों युवाओं ने  शुद्धता की शपथ ली ,  कार्यक्रम के बाद आम जनता के लिए सामाजिक संगठनों के द्वारा स्वल्पहार की व्यवस्था भी की गई थी।   कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े ने इस विशाल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री, मंत्री,  वरिष्ठ अधिकारियो, और आम जनता को धन्यवाद दिया और आभार व्यक्त किया।


 


Popular posts
उपभोक्ता फोरम का फैसला / रिलायंस फ्रेश पर 2.27 लाख का जुर्माना, हेयर ऑइल का प्रिंट से ज्यादा रुपए लेना और कैरीबैग का चार्ज वसूलना पड़ा भारी
गेहूं उपार्जन के कार्य को देखते हुए सहकारी बैंकों में कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की संविदा अवधि को छह महीने बढ़ाया गया
विशेष अदालत का फैसला- एमपी नगर में 200 करोड़ की जमीन के फर्जी पट्टे बनाने वाले को उम्रकैद
आयुक्त लोक शिक्षण का आदेश; 30% से कम रिजल्ट वाले प्राचार्यों की वेतनवृद्धि रोकी, 40% से कम नतीजे वाले प्राचार्यों पर भी कार्रवाई
भोपाल: लाे फ्लाेर बसों में जेबकटी की रोज 10-12 वारदात; कैमरों से सिर्फ रिकाॅर्डिंग, मॉनीटरिंग नहीं