आज किया जाएगा सुरमयी शाम का आयोजन

सीहोर। कराओके स्टार्स के तत्वाधान में लगातार तीन सालों से पुराने सदाबहार फिल्मी नगमे सुरमयी शाम का आयोजन किया जाता है। शनिवार की शाम को एक बार फिर से शहर की फिजां में सुनने को मिलेंगे। इसके लिए शहर के इंग्लिशपुरा स्थित नूतन स्कूल में आगामी शनिवार को सुरमयी शाम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें स्थानीय गायक सीमा जोशी, विजय पालीवाल और दीपक बेलानी आदि अपनी जादू भरी आवाजों की प्रस्तुति देंगे।
इस संबंध में आयोजन समिति के गायकों ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी शनिवार की रात्रि को साढ़े सात बजे शहर के इंग्लिशपुरा स्थित नूतन स्कूल के परिसर में सुरमयी शाम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय गायकों के द्वारा पुराने सदाबहार फिल्मी नगमे की प्रस्तुति दी जाएगी। आयोजन समिति ने सभी क्षेत्रवासियों को कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। गायक श्रीमती सीमा जोशी ने बताया कि हर साल कराओके स्टार्स के तत्वाधान शहरवासियों को सदाबहार फिल्मी नगमे सुनाने के लिए इस तरह का आयोजन किया जा रहा है। लगातार तीसरे वर्ष भी सुरमयी शाम का आयोजन शहर के इंग्लिशपुरा स्थित नूतन स्कूल परिसर में किया जाएगा। जिसमें मोहम्मद रफी, मुकेश कुमार, किशोर कुमार, लता और आशा जैसे बड़े-बड़े गायकों के सदाबहार फिल्मी नगमे सुनाए जाऐंगे। आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। 


Popular posts
उपभोक्ता फोरम का फैसला / रिलायंस फ्रेश पर 2.27 लाख का जुर्माना, हेयर ऑइल का प्रिंट से ज्यादा रुपए लेना और कैरीबैग का चार्ज वसूलना पड़ा भारी
गेहूं उपार्जन के कार्य को देखते हुए सहकारी बैंकों में कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की संविदा अवधि को छह महीने बढ़ाया गया
विशेष अदालत का फैसला- एमपी नगर में 200 करोड़ की जमीन के फर्जी पट्टे बनाने वाले को उम्रकैद
आयुक्त लोक शिक्षण का आदेश; 30% से कम रिजल्ट वाले प्राचार्यों की वेतनवृद्धि रोकी, 40% से कम नतीजे वाले प्राचार्यों पर भी कार्रवाई
भोपाल: लाे फ्लाेर बसों में जेबकटी की रोज 10-12 वारदात; कैमरों से सिर्फ रिकाॅर्डिंग, मॉनीटरिंग नहीं