सीहोर। कराओके स्टार्स के तत्वाधान में लगातार तीन सालों से पुराने सदाबहार फिल्मी नगमे सुरमयी शाम का आयोजन किया जाता है। शनिवार की शाम को एक बार फिर से शहर की फिजां में सुनने को मिलेंगे। इसके लिए शहर के इंग्लिशपुरा स्थित नूतन स्कूल में आगामी शनिवार को सुरमयी शाम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें स्थानीय गायक सीमा जोशी, विजय पालीवाल और दीपक बेलानी आदि अपनी जादू भरी आवाजों की प्रस्तुति देंगे।
इस संबंध में आयोजन समिति के गायकों ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी शनिवार की रात्रि को साढ़े सात बजे शहर के इंग्लिशपुरा स्थित नूतन स्कूल के परिसर में सुरमयी शाम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय गायकों के द्वारा पुराने सदाबहार फिल्मी नगमे की प्रस्तुति दी जाएगी। आयोजन समिति ने सभी क्षेत्रवासियों को कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। गायक श्रीमती सीमा जोशी ने बताया कि हर साल कराओके स्टार्स के तत्वाधान शहरवासियों को सदाबहार फिल्मी नगमे सुनाने के लिए इस तरह का आयोजन किया जा रहा है। लगातार तीसरे वर्ष भी सुरमयी शाम का आयोजन शहर के इंग्लिशपुरा स्थित नूतन स्कूल परिसर में किया जाएगा। जिसमें मोहम्मद रफी, मुकेश कुमार, किशोर कुमार, लता और आशा जैसे बड़े-बड़े गायकों के सदाबहार फिल्मी नगमे सुनाए जाऐंगे। आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
आज किया जाएगा सुरमयी शाम का आयोजन