आजाद बोले- कांग्रेस ताकतवर होती, तो सरकार में बैठी होती; मोदी ने कहा- किसी भारतीय को चिंता करने की जरूरत नहीं

नई दिल्ली. नागरिकता कानून पर विपक्ष की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने इसे अंसवैधानिक बताया। कांग्रेस पर हिंसा भड़काने के आरोप पर आजाद ने कहा, “हमारे पास इतनी ताकत नहीं है। अगर कांग्रेस में इतनी ताकत होती, तो हम विपक्ष में नहीं होते, बल्कि सरकार में बैठे होते।” वहीं, हिंसक प्रदर्शन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया- नागरिकता कानून से किसी भी धर्म के भारतीय नागरिक को चिंता करने की जरूरत नहीं है। नया कानून केवल उन लोगों के लिए है, जिन्होंने कई साल तक प्रताड़ना सही और जो भारत के अलावा कहीं नहीं जा सकते।


विरोध प्रदर्शनों के दौरान हिंसा पर मोदी ने कहा कि नागरिकता कानून को लेकर हुआ हिंसक प्रदर्शन दुर्भाग्यपूर्ण है। परिचर्चा, वाद-विवाद लोकतंत्र का महत्वपूर्ण हिस्सा है, लेकिन इसके चलते सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाया जाना चाहिए, जिससे जनसामान्य को परेशानी हो।


राहुल, प्रियंका सहित कई नेताओं ने निंदा की


कांग्रेस नेता राहुल और प्रियंका गांधी समेत कई लोगों ने जामिया यूनिवर्सिटी में पुलिस कार्रवाई की निंदा की। गुलाम नबी आजाद ने कहा- कश्मीर से कन्याकुमारी तक यूनिवर्सिटी के कुछ रुल हैं। पुलिस कभी भी कुलपति की इजाजत के बगैर कैंपस में कदम नहीं रख सकती। कुलपति और चीफ प्रोक्टर ने कहा कि हमने किसी को अनुमति नहीं दी। जब इजाजत नहीं दी, तो पुलिस किस तरह यूनिवर्सिटी में घुसी।


प्रियंका गांधी ने कहा- देश के विश्वविद्यालयों में घुस-घुसकर छात्रों को पीटा जा रहा है। जिस समय सरकार को आगे बढ़कर लोगों की बात सुननी चाहिए, उस समय भाजपा सरकार उत्तर पूर्व, उत्तर प्रदेश, दिल्ली में विद्यार्थियों और पत्रकारों पर दमन के जरिए अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही है। कायर सरकार जनता की आवाज से डरती है।
राहुल ने ट्वीट किया- नागरिकता संशोधन बिल (कैब) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) भारत पर फासीवादियों द्वारा फैलाए जा रहे ध्रुवीकरण के हथियार हैं। ऐसे घटिया हथियारों से बचने का सबसे बेहतर उपाय शांतिपूर्ण और अहिंसक सत्याग्रह करना है। मैं उन सभी के साथ एकजुटता से खड़ा हूं जो कैब और एनआरसी के खिलाफ शांति से विरोध कर रहे हैं।


 


Popular posts
उपभोक्ता फोरम का फैसला / रिलायंस फ्रेश पर 2.27 लाख का जुर्माना, हेयर ऑइल का प्रिंट से ज्यादा रुपए लेना और कैरीबैग का चार्ज वसूलना पड़ा भारी
गेहूं उपार्जन के कार्य को देखते हुए सहकारी बैंकों में कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की संविदा अवधि को छह महीने बढ़ाया गया
विशेष अदालत का फैसला- एमपी नगर में 200 करोड़ की जमीन के फर्जी पट्टे बनाने वाले को उम्रकैद
आयुक्त लोक शिक्षण का आदेश; 30% से कम रिजल्ट वाले प्राचार्यों की वेतनवृद्धि रोकी, 40% से कम नतीजे वाले प्राचार्यों पर भी कार्रवाई
भोपाल: लाे फ्लाेर बसों में जेबकटी की रोज 10-12 वारदात; कैमरों से सिर्फ रिकाॅर्डिंग, मॉनीटरिंग नहीं