आपकी सरकार आपके द्वार: प्रभारी मंत्री ने शाहगंज एवं बुदनी में सुनी लोगों की समस्याएं

सीहोर|  गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक 


कल्याण, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री अकील मंगलवार को जिले के शाहगंज पहुंचे। शाहंगज पहुंचकर सर्वप्रथम प्रभारी मंत्री ने शासकीय चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं को लेकर संबंधित चिकित्सकों पर नियम अनुसार कार्यवाही करने के लिए कलेक्टर श्री अजय गुप्ता को निर्देशित किया। शाहगंज के किसान संगोष्ठि भवन में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान प्रभारी मंत्री के बिजली बिल, राशन, आवास योजना आदि के आवदेन प्राप्त हुए।


प्रभारी मंत्री ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल


     बुदनी में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में जाते समय कार्यक्रम स्थल के कुछ ही दूर पहले सड़क हादसे में घायल युवक व युवती रोड किनारे जख्मी अवस्था में थे जिन्हें तत्काल प्रभारी मंत्री ने स्वयं रुककर फौरन घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया एवं चिकित्सक को उचित इलाज करने के लिए भी कहा। तत्पश्चात वे कार्यक्रम स्थल पहुंचे जहां उन्होंने आमजनों की समस्याएं सुनी। कार्यक्रम के दौरान प्राप्त समस्याओं का निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
     कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री श्री अकील ने कहा कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का लक्ष्य सरकार की योजनाओं का लाभ जरुरतमंदों तक पहुंचाना है। प्रदेश सरकार का उद्देश्य सबकी समस्या दूर करना है। हर छोटी से छोटी समस्या का निराकरण किया जाएगा। सारे आवेदनों पर कार्यवाही होगी। पंचायत कार्यालय में आवेदनों की स्थिति की सूची लगाई जाएगी। कृषकों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराया जा रहा है।
     इस अवसर पर कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, डीएफओ, श्री राजकुमार पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
अतिथि विद्वानों के लिये ऑनलाइन प्रक्रिया आज से होगी शुरू
सीहोर |   मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के निर्देशानुसार अतिथि विद्वानों को अन्य रिक्त पदों पर पुन: कार्य का अवसर प्रदान करने के लिये ऑनलाइन प्रक्रिया 11दिसम्बर से शुरू की जा रही है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित अभ्यर्थियों को सहायक प्राध्यापक, क्रीड़ा अधिकारी और ग्रंथपाल के पदों पर नियुक्त करने की कार्यवाही जारी है। इस प्रक्रिया के कारण इन पदों पर पूर्व से कार्यरत अतिथि विद्वान विस्थापित (फॉल आउट) हो रहे हैं। इस प्रक्रिया में विस्थापित अतिथि विद्वान अपनी च्वाइस 16 दिसम्बर से दर्ज कर सकेंगे। इसके बाद नियमानुसार महाविद्यालय के आवंटन की कार्यवाही की जायेगी।


Popular posts
उपभोक्ता फोरम का फैसला / रिलायंस फ्रेश पर 2.27 लाख का जुर्माना, हेयर ऑइल का प्रिंट से ज्यादा रुपए लेना और कैरीबैग का चार्ज वसूलना पड़ा भारी
गेहूं उपार्जन के कार्य को देखते हुए सहकारी बैंकों में कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की संविदा अवधि को छह महीने बढ़ाया गया
विशेष अदालत का फैसला- एमपी नगर में 200 करोड़ की जमीन के फर्जी पट्टे बनाने वाले को उम्रकैद
आयुक्त लोक शिक्षण का आदेश; 30% से कम रिजल्ट वाले प्राचार्यों की वेतनवृद्धि रोकी, 40% से कम नतीजे वाले प्राचार्यों पर भी कार्रवाई
भोपाल: लाे फ्लाेर बसों में जेबकटी की रोज 10-12 वारदात; कैमरों से सिर्फ रिकाॅर्डिंग, मॉनीटरिंग नहीं