सीहोर | मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा वचन पत्र के अनुसार पेंशन दुगुनी करने का जो वादा किया था उसे पूरा करने के बाद अब मैं बैंक जाती हूं तो 300 रुपये नहीं 600 रुपये लेकर आती हूं। यह कहना है सीहोर जिले के ग्राम बमूलिया निवासी 75 वर्षीय लक्ष्मीबाई पति बाबूलाल सेन का, जिन्हें पहले 300 रुपये प्रतिमाह की पेंशन मिलती थी, वह नाकाफी थी। इससे उनका खर्च पूरा नहीं हो पाता था। लेकिन अब पेंशन की राशि दुगुनी (600 रुपये) हो जाने से लक्ष्मीबाई को अपनी जरुरतें पूरी करने में कोई परेशानी नहीं होती है।
लक्ष्मीबाई बताती हैं कि कि यदि मध्यप्रदेश सरकार पेंशन दुगुनी न करती तो उन्हें खर्च की परेशानी बनी रहती। अब वह निश्चिंत हैं, क्योंकि अब उन्हें अपने बुढ़ापे में छोटी-मोटी जरुरतों के लिए कोई परेशानी नहीं होती है। लक्ष्मीबाई मध्यप्रदेश सरकार के मुखिया को धन्यवाद देते नहीं थकती हैं।
अब...300 नहीं 600 रुपये लेकर आती हूं पेंशन- लक्ष्मीबाई (खुशियों की दास्तां)