अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है कई शिक्षक  दस सालों से कर रहे नियमितिकरण की मांग 

सीहोर। कोई टिचर नहीं कहता अतिथि नाम है मेरा, मेरे घर में गरीबी है पढ़ाना काम है मेरा। गुरूवार को कलेक्ट्रेट के सामने अतिथि शिक्षकों ने बारिश में भींगते सर्दी में ठिठुरते हुए रिमेक गाना गाकर सरकार की बेरूखी के प्रति आक्रोश व्यक्त किया। 
अतिथि शिक्षक 11 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। सरकारी स्कूलों में लम्बे समय से कार्यरत अतिथि शिक्षक सरकार से नियमितिकरण की मांग कर रहे है। अतिथि शिक्षक विभिन्न तरीकों से सरकार के समक्ष मांग रख चुके है। प्रदेश सरकार अतिथि शिक्षकों की फरियाद सुनने को तैयार नहीं है।
  
संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ की अंजना शर्मा ने बताया की विधानसभा चुनाव के पूर्व कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश में सरकार बनने पर अतिथि शिक्षकों को नियमित करने और शासकीय शिक्षक का दर्जा देने का वचन घोषणा पत्र में शामिल किया था जिस के चलते कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए जिला सहित प्रदेश के 25 हजार से अधिक सरकारी स्कूलों में दस वर्षो से पढ़ा रहे अतिथि शिक्षकों ने पुरजोर कार्य किया लेकिन अब सरकार अपना वचन नहीं निभा रहीं है। 
अतिथि शिक्षक अमित कुमार सिंह ने कहा की 2 दिसंबर से प्रदेश व्यापी आहवान पर कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन शुरू किया गया। अनिश्चिकालीन हड़ताल कर रहे सीहेार,आष्टा, इछावर, बुधनी, नसरूल्लागंज, रेहटी, जावर, श्यामपुर, दोराहा, अहमदपुर, सहित ग्रामीण अंचलों में निवासरत अतिथि शिक्षक संगीता बामनिया, अनिता जयपुरिया, अनवर कुरैशी, गौरव राठौर, सुनील वर्मा, लखन राठौर, कमलेश राठौर, बलवीर सिंह सिसेादिया, मनोहर वर्मा, पर्वत सिंह, देवेंद्र व्यास, राहुल व्यास, कमोद सिंह, आशीष जलोदिया, हेम सिंह केशव सिंह, हेमंत दास, सुनिल परमार क्रमानुसार हिस्सा ले रहे है। 
 स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बैंक ऑफ इंडिया सीहोर द्वारा छोटे किराना व्यापारी एवं दुकानदारों के लिए छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित हैं एवं पूर्णता नि:शुल्क रहेगा इस प्रशिक्षण शिविर में सीहोर जिले के कोई भी किराना दुकानदार आवेदन कर सकते एवं उनको प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे।
10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन। बैंक ऑफ इंडिया स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में विगत 10 दिनों से चल रहे। जिसमें पेपर बैग एवं फाइल मेकिंग बेच का हुआ समापन समापन में 28 हितग्राही उपस्थित रहे जिनको विशेषकर बैग बनाने की एवं स्वरोजगार की प्रशिक्षण जानकारी दी गई इस अवसर पर बैंक ऑफ़ इंडिया आर सिटी के निदेशक राकेश कुमार एवं विवेक दिलवारियां उपस्थित रहे मध्यप्रदेश शासन की ओर से एन. आर. एल. एम. जिला प्रबंधक श्री कुशवाहा द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। 


Popular posts
उपभोक्ता फोरम का फैसला / रिलायंस फ्रेश पर 2.27 लाख का जुर्माना, हेयर ऑइल का प्रिंट से ज्यादा रुपए लेना और कैरीबैग का चार्ज वसूलना पड़ा भारी
गेहूं उपार्जन के कार्य को देखते हुए सहकारी बैंकों में कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की संविदा अवधि को छह महीने बढ़ाया गया
विशेष अदालत का फैसला- एमपी नगर में 200 करोड़ की जमीन के फर्जी पट्टे बनाने वाले को उम्रकैद
आयुक्त लोक शिक्षण का आदेश; 30% से कम रिजल्ट वाले प्राचार्यों की वेतनवृद्धि रोकी, 40% से कम नतीजे वाले प्राचार्यों पर भी कार्रवाई
भोपाल: लाे फ्लाेर बसों में जेबकटी की रोज 10-12 वारदात; कैमरों से सिर्फ रिकाॅर्डिंग, मॉनीटरिंग नहीं