राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के अंतर्गत कृषि महाविद्यायल खंडवा में दिनांक 12 से 14 दिसंबर तक आयोजित अन्तर्महाविद्यालय टूर्नामेंट्स खेल कूद प्रतियोगता में आर.ए.के. कृषि महाविद्यालय सीहोर के छात्र छात्राओं द्वारा केरम, बैडमिंटन, टेबिल टेनिस, व्हीलीबाल एवं खो-खो प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर भाग लिया गया जिसमे छात्र छात्राओं द्वारा केरम प्रतिस्पर्धा में आर.ए.के. कृषि महाविद्यालय सीहोर की टीम उपविजेता रहीI इस प्रतियोगिता में छात्र हरीश नायक, श्याम लाल, अंकित मालवीय, काज़िम मेहमूद एवं उज्जवल कवरेती उपविजेता रहे उपविजेता टीम के छात्रों एवं टीम के मैनेजर डॉ. डी.के. रैदास कोच डॉ. आर.के. जयसवाल एवं महिला कोच डॉ. (श्रीमती) जयश्री निवारिया को कृषि महाविद्यायल खंडवा के अधिष्ठाता डॉ. यू. पी.एस. भदौरिया एवं अतिथियों द्वारा ट्राफी एवं सर्टिफिकेट दिए गएIइस उपलब्धि हेतु महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एच. वर्मा एवं प्रोफेसर, वैज्ञानिक छात्र छात्राओं द्वारा हार्दिक बधाई दी गयी I
अन्तर्महाविद्यालीय टूर्नामेंट्स खेल कूद में दिखाई प्रतिभा