अवैध खनन रोकने गए डिप्टी रेंजर और वन रक्षकों को पत्थर माफिया ने तमंचा दिखाकर हमला किया; खदेड़ा

शिवपुरी  गुरूवार 12 दिसम्बर 2019।. जिले के करैरा तहसील के खोड़ चौकी क्षेत्र में पत्थर माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया। इससे डिप्टी रेंजर मोहन स्वरूप गुप्ता और उनके साथी नीरज राजोरिया के सिर में गंभीर चोटें आईं हैं। उन्हें जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है। 
घटना बुधवार रात 11 बजे की है। अमोला सब रेंज प्रभारी डिप्टी रेंजर मोहन स्वरूप गुप्ता समेत वनरक्षकों ने पत्थर खदानों से अवैध खनन कर लौट रहे ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की, इस पर माफियाओं ने उन पर हमला कर दिया। डिप्टी रेंजर मोहन स्वरूप गुप्ता को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग करमई के जंगल में पत्थर की खदान से अवैध पत्थर भरकर ट्रैक्टर से परिवहन कर रहे हैं। इस पर पर डिप्टी रेंजर दल बल के साथ कार्रवाई करने मौके पर पहुंचे। जब तक वह घटनास्थल पर पहुंचते तब तक खनन माफिया अपने ट्रैक्टर को तेज गति से भगाते हुए नावली गांव के अंदर ले गए।


रास्ता रोककर डिप्टी रेंजर पर तान दिया कट्टा 
ट्रैक्टर का पीछा वन विभाग की टीम जैसे ही पत्थरों से लदे ट्रैक्टरों तक पहुंचीं। चालक ने ट्रैक्टर मालिक एवं अन्य खनन माफियाओं को इसकी सूचना दे दी, इस पर खनन माफिया कार से पहुंचे और वन विभाग की गाड़ी का रास्ता रोक दिया और चालक पर 315 बोर का देसी कट्टा तान दिया। इसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों पर धारदार हथियारों और पत्थरों से हमला कर दिया। डिप्टी रेंजर और वन कर्मचारी जान बचाकर वहां से वहां से भागे। माफियाओं ने वन विभाग के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद खोड पुलिस चौकी पर घटना की जानकारी देते हुए 5 लोगों पर शासकीय कार्य में बाधा एवं जानलेवा हमले जैसी गंभीर धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध करने शिकायत की।


 


Popular posts
उपभोक्ता फोरम का फैसला / रिलायंस फ्रेश पर 2.27 लाख का जुर्माना, हेयर ऑइल का प्रिंट से ज्यादा रुपए लेना और कैरीबैग का चार्ज वसूलना पड़ा भारी
गेहूं उपार्जन के कार्य को देखते हुए सहकारी बैंकों में कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की संविदा अवधि को छह महीने बढ़ाया गया
विशेष अदालत का फैसला- एमपी नगर में 200 करोड़ की जमीन के फर्जी पट्टे बनाने वाले को उम्रकैद
आयुक्त लोक शिक्षण का आदेश; 30% से कम रिजल्ट वाले प्राचार्यों की वेतनवृद्धि रोकी, 40% से कम नतीजे वाले प्राचार्यों पर भी कार्रवाई
भोपाल: लाे फ्लाेर बसों में जेबकटी की रोज 10-12 वारदात; कैमरों से सिर्फ रिकाॅर्डिंग, मॉनीटरिंग नहीं