भागवत कथा में सजाई भगवान श्री कृष्ण के अवतार की झांकी, नंद के आनंद भयो जय कन्हैयालाल की

सीहोर। शहर के गंगा आश्रम गोपाल धाम में सीवन मां दुर्गा उत्सव समिति के तत्वाधान में जारी सात दिवसीय भागवत कथा में सोमवार को कथा वाचक पंडित राजेश शर्मा के सानिध्य में कथा के चौथे दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव आस्था और उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर पंडित श्री शर्मा ने श्रीकृष्ण की जन्म लीला का वर्णन किया। इस दौरान पूरा प्रांगण श्रीकृष्ण की भक्ति में रंगा हुआ दिखाई दिया। 
कथा के चौथे दिन भगवान श्रीकृष्ण के जन्म पर भक्तों ने एक-दूसरे को हर्षोल्लास के साथ बधाइयां दी। महिलाओं ने नृत्य कर अपनी खुशी प्रकट की। कंस के करगार में तब भगवान ने जन्म लिया तो सारा कथा स्थल भगवान के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। सभी भक्तों ने एक स्वर में नन्द के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, हाथी-घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की, के जयकारे लगाए।
शहर के गंगा आश्रम गोपाल धाम में सीवन मां दुर्गा उत्सव समिति के तत्वाधान में जारी सात दिवसीय भागवत कथा में सोमवार को कथा वाचक पंडित राजेश शर्मा ने कहा कि इस धरती पर जब जब भी धर्म की हानि होती है तब तब भगवान ने स्वयं प्रकट होकर दुष्टों का संहार किया है और धर्म की रक्षा की है। भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भी भगवान ने इसी कारण लिया।


आज लगाया जाएगा छप्पन भोग और की जाएगी गोबर्धन की पूजा
शहर के गंगा आश्रम गोपाल धाम में सीवन मां दुर्गा उत्सव समिति के तत्वाधान में जारी सात दिवसीय भागवत कथा में भगवान श्रीकृष्ण लीला और गोबर्धन पूजा और छप्पन भोग का आयोजन किया जाएगा। समिति ने सभी श्रद्धालुओं से कथा का श्रवण करने की अपील की है। 


Popular posts
उपभोक्ता फोरम का फैसला / रिलायंस फ्रेश पर 2.27 लाख का जुर्माना, हेयर ऑइल का प्रिंट से ज्यादा रुपए लेना और कैरीबैग का चार्ज वसूलना पड़ा भारी
गेहूं उपार्जन के कार्य को देखते हुए सहकारी बैंकों में कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की संविदा अवधि को छह महीने बढ़ाया गया
विशेष अदालत का फैसला- एमपी नगर में 200 करोड़ की जमीन के फर्जी पट्टे बनाने वाले को उम्रकैद
आयुक्त लोक शिक्षण का आदेश; 30% से कम रिजल्ट वाले प्राचार्यों की वेतनवृद्धि रोकी, 40% से कम नतीजे वाले प्राचार्यों पर भी कार्रवाई
भोपाल: लाे फ्लाेर बसों में जेबकटी की रोज 10-12 वारदात; कैमरों से सिर्फ रिकाॅर्डिंग, मॉनीटरिंग नहीं