सीहोर। भाजपा बरखेड़ी मण्डल के अध्यक्ष रास्वरुप मेवाड़ा ने बताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा कृषकों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद की पूर्ति नही की जा रही है। जबकि भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद की रेक प्रदेश में पहुंचाई जा रही है। परन्तु प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों को यूरिया खाद नही दिया जा रहा है। जिसके विरोध में आज दिनांक 14 दिसम्बर 2019 को प्रात: 12 बजे से सांय 3 बजे तक ग्राम थूना पचामा की सेवा सहकारी समिति के बाहर भाजपा बरखेड़ी मण्डल के कार्यकर्ताओं द्वारा शांति पूर्वक धरना दिया जावेगा। उक्त धरने में सभी भाजपा कार्यकर्ताओं एवं किसान भाईयों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की गई है। अपील करने वालों में मण्डल अध्यक्ष रामस्वरुप मेवाड़ा, जगदीश सिंह मेवाड़ा, दशरथ सिंह परमार, लक्ष्मीनारायण वर्मा आदि शामिल हैं।
भाजपा बरखेड़ी मण्डल का धरना आज