भोपाल सोमवार 23 दिसम्बर 2019 ।। नए साल से पहले आबकारी विभाग ने भोपाल में देररात तक खुलने वाले रेस्टोरेंट पर छापा मार बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। इनमें से कुछ ढाबे भाजपा नेताओं द्वारा संचालित किए जा रहे हैं। आबकारी विभाग ने रेस्टोरेंट में शराब भी रहे लोगों पर भी मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार रविवार देररात आबकारी विभाग की टीम साक्षी, दानापानी, राजदरबार, एवरग्रीन, अटलांटिक, रौनक और बनारसी ढाबा और रेस्टोरेंट पर कार्रवाई की। यहां आबकारी विभाग को करीब 100 से अधिक लोग शराब पीते मिले। कुछ रेस्टोरेंट भाजपा के रसूखदार नेताओं द्वारा संचालित किए जा रहे थे। जिला आबकारी अधिकारी डीडी शुक्ला ने बताया कि इन रेस्टोरेंट में शराब पीने वालों के खिलाफ 64 प्रकरण कायम किए गए हैं। रेस्टोरेंट पर मामले अलग से बनाए गए हैं। इन रेस्टोरेंट भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त की गई है।