खेल डेस्क भोपाल गुरूवार 12 दिसम्बर 2019. भारत ने तीन टी-20 की सीरीज के तीसरे मैच में वेस्टइंडीज को 67 रन से हरा दिया। बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। उसने पहले मैच में विंडीज को हराया था। वहीं, दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इस जीत के साथ ही भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीसरी सीरीज अपने नाम की। उसे पिछली बार 2017 में हार मिली थी। इसके बाद भारत ने वेस्टइंडीज को 2018 में 3-0 और इसी साल अगस्त में 3-0 से हराया था।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 240 रन बनाए। भारत के लिए लोकेश राहुल ने 91, रोहित शर्मा ने 71 और विराट कोहली ने 70 रन की पारी खेली। ऋषभ पंत खाता नहीं खोल सके। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 173 रन ही बना सकी। उसके लिए कप्तान कीरोन पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए।
कोहली मैन ऑफ द सीरीज चुने गए
भारत ने विंडीज के खिलाफ रनों के लिहाज से दूसरी बड़ी जीत दर्ज की। वह 2018 में लखनऊ में 71 रन से हरा चुका है। राहुल को मैन ऑफ द मैच और कोहली को मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड मिला। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे की सीरीज का पहला मैच 15 दिसंबर को चेन्नई में खेला जाएगा। कोहली ने सीरीज में 113 रन बनाए।
टी-20 में भारत ने तीसरा बड़ा स्कोर बनाया
स्कोर किसके खिलाफ मैदान साल
260/5 श्रीलंका इंदौर 2017
244/4 वेस्टइंडीज लाउडरहिल 2016
240/3 वेस्टइंडीज मुंबई 2019
218/4 इंग्लैंड डरबन 2007
वेस्टइंडीज सबसे ज्यादा टी-20 हारने वाली दूसरी टीम बनी
वर्ल्ड चैम्पियन वेस्टइंडीज की ये टी-20 में 61वीं हार है। विंडीज टीम सबसे ज्यादा मैच हारने के मामले में श्रीलंका के बराबर पहुंच गई। इनदोनों के बाद दूसरे स्थान पर बांग्लादेश (60 हार), तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड (56), चौथे स्थान पर पाकिस्तान (55) और पांचवें स्थान पर जिम्बाब्वे (54) की टीम है।
रोहित-राहुल ने शतकीय साझेदारी की
राहुल ने करियर का 8वां, रोहित ने 19वां और कोहली ने 24वां अर्धशतक लगाया। टी-20 में दूसरी बार भारत के तीन बल्लेबाजों ने एक मैच में 50+ रन की पारी खेली। इससे पहले 2007 में डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा हुआ था। रोहित ने राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 135 रन की साझेदारी की। केसरिक विलियम्स की गेंद पर हेडेन वॉल्श ने उनका कैच लिया। रोहित-राहुल ने मिलकर 8 ओवर में ही 100 की साझेदारी कर ली थी। कोहली और राहुल ने तीसरे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी की।