सीहोर। सीहोर मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम बिजोरी विद्युत वितरण केन्द्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम मुंगावली, मानपुरा, रोला में उन लोगों पर कार्यवाही की गई जो वर्षों से बिजली का बिल जमा नही कर रहे थे, जिनको विद्युत विभाग द्वारा समय-समय पर नोटिस भी जारी किये गये थे। इसके बावजूद भी इन लोगों के द्वारा बिल जमा नही किये जा रहे थे। इन बिजली बिल बकायादारों पर लाखों रुपये का बिल बकाया था। जिस पर सहायक यंत्री सतीष चन्द तिवारी की संयुक्त टीम गेंदालाल राठौर, रामस्वरुप, नारयण सिंह, सज्जनसिंह वर्मा, जीवन वर्मा, राजेश जायसवाल, रघुनन्दन वर्मा आदि कर्मचारियों द्वारा गुरुवार, 12 दिसम्बर को कार्यवाही की गई। जिसमें बिजली बिल के बकाया दारों के ट्रेक्टर, पानी के पम्प, दो पहिया वाहन आदि उप
करण जप्त किये गये।