सीहोर 13 दिसंबर,2019
कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा जिले के बुदनी तहसील अन्तर्गत अनुसूचित जाति बालक छात्रावास शाहगंज के स्थाई कर्मी (जलवाहक) श्री रामदास की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई हैं। अनुसूचित जाति बालक छात्रावास शाहगंज के स्थाई कर्मी (जलवाहक) श्री रामदास छात्रावास में छात्रों को अश्लील वीडियो प्रदर्शित करने व छेड़-छाड़ की शिकायतं छात्राओं द्वारा करने व अधीक्षिका द्वारा भी इसकी शिकायत करने तथा पुलिस में एफआई होने पर जिला संयोजक आदिमजाति कल्यान विभाग द्वारा संस्था का निरीक्षण किया गया। इस दौरान छात्राओं द्वारा दिए गए आवेदनों एवं घटना की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा यह कार्यवाही की गई है।
छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले जलवाहक की कलेक्टर ने की सेवा समाप्त