सीहोर । आईईएस पब्लिक स्कूल द्वारा क्रिसमस से पहले स्कूल के छात्रो के लिए क्रिसमस पार्टी का आयोजन आईईएस स्कूल के सभागार में किया गया। पार्टी में आईईएस पब्लिक स्कूल सहित प्ले स्कूल के छात्रो ने हिस्सा लिए एवं एक अनोखे अंदाज़ में सांता क्लॉस के साथ मचाई धूम मस्ती कर क्रिसमस सेलिब्रेशन को एन्जॉय किया।
क्रिसमस पार्टी में केजी स्टूडेंट्स ने रेड & व्हाइट थीम पर आकर्षक डांस किए जिसमे बच्चो ने मेरा नाम चुन चुन चुन, ईना मीना डीका, बदन पे सितारे लपेटे हुये आदि सोंग्स पर मनमोहक डांस की प्रस्तुति दी। पार्टी में किड्स को लिए फनी गेम्स और फ़ैन्सि ड्रेस का भी आयोजन भी किया गया। अंत में सभी ने सांता क्लॉज के साथ केक काटा, नृत्य किया और आपस में मेरी क्रिसमस और न्यू ईयर की शुभकामनाएं दीं। पार्टी के अंत में डाइरेक्टर प्रोफेसर मनीषा कबठेकर द्वारा उपसतिथ सभी का आभार व्यकत किया गया और कहा ऐसे प्रोग्राम से छात्रो का प्रोत्साहन बढ़ता है और उन्हे अपनी प्रतिभा दिखने का मौका मिलता है।
छात्रो ने प्री क्रिसमस सेलिब्रेशन पर सांता क्लॉस के साथ मचाई धूम