सीहोर 16 दिसंबर,2019
दस्तक अभियान का शुभारंभ 17 दिसंबर 2019 से 18 जनवरी 2020 तक संचालित किया जाएगा। अभियान के अंतर्गत विटामिन ए अनुपूरण 1 लाख 59 हजार 728 बच्चों को पिलाई जाएगी। इसके लिए 296 दल बनाए गए है जिनके द्वारा निर्धारित लक्ष्य अभियान के दौरान पूरा किया जाएगा। अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए जिला टास्क फोर्स की बैठक आज श्री अरूण वियवकर्मा (आई.ए.एस.) मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की अध्यक्षता तथा अपर कलेक्टर श्री व्ही.के.चतुर्वेदी की प्रमुख उपस्थिति में कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एम.चंदेल, निप्पी कार्यक्रम के संभागीय समन्वयक भोपाल श्री सुनील कटारे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी.सिंह बिसेन, श्री रचना बुधोलिया महिला बाल विकास अधिकारी, श्री अनिल श्रीवास्तव डीपीसी सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी टास्क फोर्स की बैठक में उपस्थित थे।
अभियान के अंतर्गत 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों को विटामिन ए अनुपूरण पोषण दिवस पर पिलाई जाएगी तथा पोषण व्यवहारों के प्रति परामर्श एवं सामुदायिक जागरूकता बैठकें आयोजित की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी ने बैठक में जानकारी दी कि विटामिन ए अनुपूरण से खसरे से होने वाली मृत्यु में 50 प्रतिशत तक की कमी तथा दस्त से होने वाली मृत्यु में 40 प्रतिशत कमी संभव है। विटामिन ए शारीरिक वृद्धि एवं विकास में सहायक होने के अलावा नेत्र संबंधी रोगों से बचाव, रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि संक्रमण से बचाव, एनीमिया नियंत्रण में सहायक के अतिरिक्त 9 मा से 5 वर्ष तक के बच्चों को साल में 2 बार माह के अंतराल में पिलाने से विटामिन ए अनुपूरण से बाल जीवितता में 20 प्रतिषत की वृद्धि संभव है। विटामिन ए अनुपूरण गतिविधि नियमित टीकाकरण ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के दौरान आयोजित की जाएगी।