दिल्ली मंगलवार 24 दिसम्बर 2019 नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ मंगलवार को एक बार फिर दिल्ली में प्रदर्शन हो सकता है। राजधानी के मंडी हाउस (Mandi House) एरिया में लोग जुटने लगे हैं, जिनमें जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्र भी शामिल हैं। इस हलचल को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और धारा 144 भी लगा दी गई है। ट्रैफिक भी डायवर्ट करना पड़ा है। संसद मार्ग इलाके में ट्रैफिक बंद कर दिया गया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हम शांतिपूर्वक प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद पुलिस को जो करना है, वो करे।
छात्रों को प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिली है, लेकिन इनकी कोशिश मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक जाने की है। हालांकि प्रदर्शकारियों का कहना है कि उनके पास प्रदर्शन की अनुमति है और दिल्ली पुलिस झूठ फैला रहे हैं। प्रदर्शन में दिल्ली पुलिस के छात्र भी शामिल हैं। छात्रों के हाथ में तख्तियां हैं, जिन पर लिखा है, 'हमें न्याय चाहिए' 'नो एनआरसी, नो सीएए'।