दिल्ली में जामिया के छात्रों का मार्च, मंडी हाउस इलाके में धारा 144

दिल्ली  मंगलवार 24 दिसम्बर 2019  नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ मंगलवार को एक बार फिर दिल्ली में प्रदर्शन हो सकता है। राजधानी के मंडी हाउस (Mandi House) एरिया में लोग जुटने लगे हैं, जिनमें जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्र भी शामिल हैं। इस हलचल को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और धारा 144 भी लगा दी गई है। ट्रैफिक भी डायवर्ट करना पड़ा है। संसद मार्ग इलाके में ट्रैफिक बंद कर दिया गया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हम शांतिपूर्वक प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद पुलिस को जो करना है, वो करे।


छात्रों को प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिली है, लेकिन इनकी कोशिश मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक जाने की है। हालांकि प्रदर्शकारियों का कहना है कि उनके पास प्रदर्शन की अनुमति है और दिल्ली पुलिस झूठ फैला रहे हैं। प्रदर्शन में दिल्ली पुलिस के छात्र भी शामिल हैं। छात्रों के हाथ में तख्तियां हैं, जिन पर लिखा है, 'हमें न्याय चाहिए' 'नो एनआरसी, नो सीएए'।


Popular posts
उपभोक्ता फोरम का फैसला / रिलायंस फ्रेश पर 2.27 लाख का जुर्माना, हेयर ऑइल का प्रिंट से ज्यादा रुपए लेना और कैरीबैग का चार्ज वसूलना पड़ा भारी
गेहूं उपार्जन के कार्य को देखते हुए सहकारी बैंकों में कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की संविदा अवधि को छह महीने बढ़ाया गया
विशेष अदालत का फैसला- एमपी नगर में 200 करोड़ की जमीन के फर्जी पट्टे बनाने वाले को उम्रकैद
आयुक्त लोक शिक्षण का आदेश; 30% से कम रिजल्ट वाले प्राचार्यों की वेतनवृद्धि रोकी, 40% से कम नतीजे वाले प्राचार्यों पर भी कार्रवाई
भोपाल: लाे फ्लाेर बसों में जेबकटी की रोज 10-12 वारदात; कैमरों से सिर्फ रिकाॅर्डिंग, मॉनीटरिंग नहीं