भोपाल, 11 दिसम्बर 2019
मध्यप्रदेश कांगे्रस कमेटी के कोषाध्यक्ष श्री गोविंद गोयल गुरूवार, 12 दिसम्बर को शाम 4 बजे राजधानी भोपाल के बोर्ड आफिस चैराहे पर स्टाॅल लगाकर प्याज बेचेंगे।
गोयल ने बताया कि केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के चलते मध्यप्रदेश की जनता महंगाई की मार झेल रही है। आज प्याज के दाम 180 रूपये किलो तक हो गये हैं, देश में बढ़ती महंगाई के कारण लोगों का जीवन-यापन दूभर हो रहा है और प्याज के आंसू रोने पर विवश हो रहे हैं।
गोविंद गोयल आज बोर्ड आफिस चैराहे पर केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करते हुए 25 रूपये प्रतिकिलो प्याज बेंचकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शित करेंगे।