सीहोर। जन सुनवाई में कलेक्ट्रेट पहुंचकर पीएम आवास योजना के लिए पात्र ग्राम टिटोरिया के ग्रामीणों ने कलेक्टर अजय गुप्ता के समक्ष ग्राम पंचायत के सचिव और सरपंच की शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीणों ने आष्टा जनपद से सूची निकलवाई तो पीएम आवास योजना के अपात्रों को दिए गए अवैधानिक लाभ की हकीकत सामने आई।
ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में अपात्र लोगो को ग्राम पंचायत द्वारा लाभ दिया गया है। ग्राम पंचायत टिटोरिया में सरपंच और सचिव ने योजना में गड़बड़ झाला किया है। भेदभाव पूर्ण तरीके से अपात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दे दिया है। रोजगार सहायक ने भी घर से तीन लोगों के नाम आवास योजना में जोड़ दिए हैं। ग्रामीणों ने अपात्र लोगों को दिये गए आवास निरस्त करने और पात्र लोगों को योजना का लाभ दिए जाने की मांग की है। मांग करने वालों में किशोर मालवीय, चैन सिंह, महेंद्र सिंह, घनश्याम, जीवन, हीरालाल, नीरज सोलंकी धन सिंह नर्मदा प्रसाद, लभव सिंह, बलराम सिंह गुलाब सिंह, बने सिंह, देवकरण, मुकेश, प्राण सिंह, प्रभूलाल आदि ग्रामीण शामिल हैं।
ग्राम टिटोरिया में अपात्रों को दे दिए पीएम आवास