ग्राम टिटोरिया में अपात्रों को दे दिए पीएम आवास 

सीहोर। जन सुनवाई में कलेक्ट्रेट पहुंचकर पीएम आवास योजना के लिए पात्र ग्राम टिटोरिया के ग्रामीणों ने कलेक्टर अजय गुप्ता के समक्ष ग्राम पंचायत के सचिव और सरपंच की शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीणों ने आष्टा जनपद से सूची निकलवाई तो पीएम आवास योजना के अपात्रों को दिए गए अवैधानिक लाभ की हकीकत सामने आई।  
ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में अपात्र लोगो को ग्राम पंचायत द्वारा लाभ दिया गया है। ग्राम पंचायत टिटोरिया में सरपंच और सचिव ने योजना में गड़बड़ झाला किया है। भेदभाव पूर्ण तरीके से अपात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दे दिया है। रोजगार सहायक ने भी घर से तीन लोगों के नाम आवास योजना में जोड़ दिए हैं। ग्रामीणों ने अपात्र लोगों को दिये गए आवास निरस्त करने और पात्र लोगों को योजना का लाभ दिए जाने की मांग की है। मांग करने वालों में किशोर मालवीय, चैन सिंह, महेंद्र सिंह, घनश्याम, जीवन, हीरालाल, नीरज सोलंकी धन सिंह नर्मदा प्रसाद, लभव सिंह, बलराम सिंह गुलाब सिंह, बने सिंह, देवकरण, मुकेश, प्राण सिंह, प्रभूलाल आदि ग्रामीण शामिल हैं। 


Popular posts
उपभोक्ता फोरम का फैसला / रिलायंस फ्रेश पर 2.27 लाख का जुर्माना, हेयर ऑइल का प्रिंट से ज्यादा रुपए लेना और कैरीबैग का चार्ज वसूलना पड़ा भारी
गेहूं उपार्जन के कार्य को देखते हुए सहकारी बैंकों में कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की संविदा अवधि को छह महीने बढ़ाया गया
विशेष अदालत का फैसला- एमपी नगर में 200 करोड़ की जमीन के फर्जी पट्टे बनाने वाले को उम्रकैद
आयुक्त लोक शिक्षण का आदेश; 30% से कम रिजल्ट वाले प्राचार्यों की वेतनवृद्धि रोकी, 40% से कम नतीजे वाले प्राचार्यों पर भी कार्रवाई
भोपाल: लाे फ्लाेर बसों में जेबकटी की रोज 10-12 वारदात; कैमरों से सिर्फ रिकाॅर्डिंग, मॉनीटरिंग नहीं