ग्रामीणों और बच्चों ने शिक्षक के लिए  दिया स्कूल के सामने धरना,लगाए नारे 

सीहोर। शासकीय माध्यमिक स्कूल ग्राम सिराली के छात्र छात्राओं ने समर्पित अंग्रेजी के एक मात्र अतिथि शिक्षक को हटाने के विरोध में अनौखा प्रदर्शन किया। बच्चों ने छुटटी के दिन स्कूल पहुुंचकर मुख्य गेट के समक्ष परिजनों के साथ धरना देकर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे अतिथि शिक्षक ने हीं बच्चों और ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को बंद कराया गया। 


नसरूल्लागंज विकासखंड के जनपद शिक्षा केंद्र चक्कदी शासकीय विद्यालय संकूल केंद्र लाड़कुई के तहत ग्राम सिराली के ग्रामीणों ने बताया की गांव में संचालित  शासकीय माध्यमिक स्कूल में कार्यरत अतिथि शिक्षक नीरज मालवीय को बिना कोई ठूस कारण के शिक्षा विभाग के द्वारा हटाया जा रहा है जबकी स्कूल में कोई भी अंग्रेजी विषय का शिक्षक नहीं है। स्कूल में बीते छ: सालों से कार्यरत अतिथि शिक्षक श्री मालवीय ने अपने वेतन को भी स्कूल के रख रखाव और व्यवस्थाओं पर खर्च किय है। ग्रामीणों और बच्चों का कहना है की कई बार बच्चों को स्कूल बेग सहित कापी किताब पेन पेंसिल स्पोर्ट सामग्री का इंतजाम भी अतिथि शिक्षक के द्वारा बच्चों के लिए किया गया है। 


बच्चें स्कूल जाने से कर रहे है इंकार 



ग्रामीणों ने कहा की अतिथि शिक्षक से बच्चों का काफी लगाव है यहीं कारण है की जब से अतिथि शिक्षक मालवीय को हटाने की बात बच्चों को मालूम हुई है वह स्कूल आने से भी इंकार कर रहे है। समर्पित अतिथि शिक्षक ने सरकारी स्कूल को क्षेत्र के प्राईवेट स्कूलों के समकक्ष खड़ा कर दिया है। अतिथि शिक्षक  मालवीय ने सहयोगी शिक्षकों की मदद से पढ़ाई के स्तर को भी उच्च क्वावालिटी का बना दिया। ग्रामीण ने प्राईवेट स्कूलों से बच्चों को निकाल कर सरकारी स्कूल में डलवाना  शुरू कर दिया। एैसे अतिथि शिक्षक को मेरिट लिस्ट में नहीं आने पर शिक्षा विभाग स्कूल से हटा रहा है जिस के आदेश जारी किए है। 


 ग्रामीणों ने डीईओ को दिया ज्ञापन 


ग्राम सिराली शासकीय माध्यमिक शाला के छात्र छात्रा जितेंद्र, संदीप, अनिल, मोहित, विकलराम, भरत, चैतन, लोकेश, धमेंद्र, राहुल बारेला, मोहित देवांत, शिवानी, दीपिका, नीतू, रिंकू, प्रिंयका, देवंती, अनुरेखा, सुरेखा, अनिशा, निशा, बिनिता, अनुष्का, नीलम, सलोनी सुनिता और ग्रामीण सुनील बारेला, रेवा शंकर हरि किशन आदि ने बीते शुक्रवार को अतिथि शिक्षक को हटाने को लेकर आक्रोश जताते हुए डीईओ को ज्ञापन दिया है। 


नहीं हो बच्चों का भविष्य खराब 
इस मामले में अतिथि शिक्षक नीरज मालवीय का कहना है की माध्यमिक शाला सिराली में अंग्रेजी पद पर पद खाली है और मैं इसी स्कूल में 7 सालों से निशुल्क सेवा दे रहा हूं सैलेरी से स्कूल को प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर बनाया है और मैं आगे भी उसी स्कूल को आगे पहुंचाना चाहता हूं पर मुझे शासन का सपोर्ट चाहिए  सामने विपत्ति यह है कि मैं इंग्लिश से एमए हूं उसकी मार्कशीट जनवरी तक मेरे पास आएगी। शासन मुझे समय दें मुझे अंग्रेजी वर्ग 2 में अतिथि शिक्षक पद पर 3 महीने के लिए रखें जिस से स्कूल के बच्चों क भविष्य खराब नहीं हो मुझे गांव वालों का सहयोग और बच्चों का साथ मिल रहा है शासन मेरे नहा तो बच्चों का ध्यान रखें। बच्चों और ग्रामीणों के द्वारा स्कूल के सामने किया गया प्रदर्शन नारेबाजी उचित नहीं है। 


Popular posts
उपभोक्ता फोरम का फैसला / रिलायंस फ्रेश पर 2.27 लाख का जुर्माना, हेयर ऑइल का प्रिंट से ज्यादा रुपए लेना और कैरीबैग का चार्ज वसूलना पड़ा भारी
गेहूं उपार्जन के कार्य को देखते हुए सहकारी बैंकों में कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की संविदा अवधि को छह महीने बढ़ाया गया
विशेष अदालत का फैसला- एमपी नगर में 200 करोड़ की जमीन के फर्जी पट्टे बनाने वाले को उम्रकैद
आयुक्त लोक शिक्षण का आदेश; 30% से कम रिजल्ट वाले प्राचार्यों की वेतनवृद्धि रोकी, 40% से कम नतीजे वाले प्राचार्यों पर भी कार्रवाई
भोपाल: लाे फ्लाेर बसों में जेबकटी की रोज 10-12 वारदात; कैमरों से सिर्फ रिकाॅर्डिंग, मॉनीटरिंग नहीं