सीहोर। इस वर्ष भी शहर के सैकड़ाखेड़ी भारती नगर स्थित हॉगवाट्स इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में एडीएम वीके चतुर्वेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव और समाजसेवी अरुणा सुदेश राय आदि मौजूद रहेंगे। स्कूल के संचालक डॉ. गगन नामदेव ने बताया कि हॉगवाट्स इंटरनेशनल स्कूल के तत्वाधान में 25 दिसंबर को वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर स्कूल के द्वारा वार्षिक उत्सव पर शाम पांच बजे से रात्रि सात बजे तक होने वाले इस कार्यक्रम के दौरान महिला शक्तिकरण सहित देश पर शहीद होने वाले सैनिकों की याद का स्मरण भी किया जाएगा। स्कूल की चेयरमैन प्रियंका नामदेव, सेंटर हेड श्रीमती प्रभा देवरा आदि ने उक्त कार्यक्रम में शामिल होने की क्षेत्रवासियों से अपील की है।
हॉगवाट्स इंटरनेशनल स्कूल के तत्वाधान में 25 दिसंबर को वार्षिक उत्सव का आयोजन