इंदौर के कारोबारी जीतू सोनी के बाद दूसरे माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी में सरकार

भोपाल भोपाल गुरूवार 12 दिसम्बर 2019. इंदौर में जीतू सोनी और ग्वालियर में सहारा अस्पताल पर बड़ी कार्रवाई के बाद सरकार अब प्रदेश के अन्य माफिया पर नकेल कसने की तैयारी कर रही है। इस संबंध में सीएम कमलनाथ गुरुवार को भोपाल में एक उच्च स्तरीय बैठक लेंगे।


बैठक में अपराध की रोकथाम पर होगी चर्चा


बैठक में गृह मंत्री, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, इंटेलिजेंस व एसआईटी के एडीजी, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर व जबलपुर संभागायुक्त व आईजी, इंदौर कलेक्टर और इंदौर नगर निगम आयुक्त मौजूद रहेंगे। इसमें संगठित अपराध के खिलाफ कार्रवाई की रूपरेखा पर चर्चा होगी। जनता पर सीधे असर डालने वाले अपराधों पर कार्रवाई के लिए प्रशासन व पुलिस को निर्देश दिए जाएंगे। खासतौर पर मानव तस्करी, वेश्यावृत्ति, मिलावटखोर, भूमाफिया, ब्लैकमेलर, दुकानों से चौथ वसूली करने वाले सरकार के निशाने पर रहेंगे।


अधिकारियों को भोपाल भेजना होगी रिपोर्ट


भोपाल, इंदौर, ग्वालियर व जबलपुर जैसे बड़े शहरों के अधिकारी इसकी रिपोर्ट सीधे भोपाल में उच्च स्तर पर भेजेंगे। यहीं से पूरी मुहिम को हैंडल किया जाएगा। जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि माफिया के खिलाफ मुहिम को तेज करने के लिए सीएम ने यह बैठक बुलाई है। कमलनाथ सरकार ने एक साल में रेत माफिया, मिलावटखोरों, खाद माफिया के विरुद्ध कार्रवाई कर अपराधियों की कमर तोड़ी है। शर्मा ने कहा कि जो नेता प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से माफियाओं को समर्थन कर रहे हैं, उससे स्पष्ट है कि ये माफिया किसके संरक्षण में पनपे।


 


Popular posts
उपभोक्ता फोरम का फैसला / रिलायंस फ्रेश पर 2.27 लाख का जुर्माना, हेयर ऑइल का प्रिंट से ज्यादा रुपए लेना और कैरीबैग का चार्ज वसूलना पड़ा भारी
गेहूं उपार्जन के कार्य को देखते हुए सहकारी बैंकों में कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की संविदा अवधि को छह महीने बढ़ाया गया
विशेष अदालत का फैसला- एमपी नगर में 200 करोड़ की जमीन के फर्जी पट्टे बनाने वाले को उम्रकैद
आयुक्त लोक शिक्षण का आदेश; 30% से कम रिजल्ट वाले प्राचार्यों की वेतनवृद्धि रोकी, 40% से कम नतीजे वाले प्राचार्यों पर भी कार्रवाई
भोपाल: लाे फ्लाेर बसों में जेबकटी की रोज 10-12 वारदात; कैमरों से सिर्फ रिकाॅर्डिंग, मॉनीटरिंग नहीं