कोलकाता मंगलवार 24 दिसम्बर 2019 . नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध कर रहे छात्रों ने लगातार दूसरे दिन जाधवपुर यूनिवर्सिटी में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के काफिले का घेराव किया। वे मंगलवार सुबह दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए विश्वविद्यालय पहुंचे थे। लेकिन प्रदर्शनकारी छात्रों ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया, नारेबाजी की और काले झंडे दिखाए। इसके बाद राज्यपाल ने ट्वीट कर कुलपति और विवि प्रशासन पर गुस्सा उतारा। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ट्वीट में टैग करते हुए दीक्षांत समारोह में शामिल हुए बगैर लौटने की बात कही।
प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को भी यूनिवर्सिटी में धनखड़ का रास्ता रोका था। उनका आरोप है कि धनखड़ भाजपा के नेताओं की तरह सीएए का समर्थन कर रहे हैं। राजभवन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का कार्यालय बन चुका है और वे राज्यपाल को जाधवपुर विश्वविद्यालय का पदेन कुलपति नहीं चाहते हैं।
कुलपति जानबूझकर दायित्वों से अनजान हैं: धनखड़
यूनिवर्सिटी में रास्ता रोके जाने पर राज्यपाल धनखड़ ने दो घंटे तक लगातार कई ट्वीट किए। इनमें कहा- आज छात्रों को उनके परिश्रम से हासिल डिग्री देने का मौका है, लेकिन दुर्भाग्यवश करीब 50 प्रदर्शनकारियों ने मेरा रास्ता रोक दिया। छात्र अंदर अपनी डिग्री पाने के लिए इंतजार कर रहे हैं। जाधवपुर यूनिवर्सिटी में शिक्षा व्यवस्था को बंधक बनाया जा रहा है और कुलपति जानबुझकर दायित्वों से अनजान हैं। कुलपति या किसी अन्य अधिकारी ने मुझसे संपर्क तक नहीं किया। उल्टा मेरी ओर से ही उन्हें हालात के बारे में सूचना दी गई। कुलपति ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था का नेतृत्व कर रहे हैं।