सीहोर। अनुसूचित जाति, अनुसुचित जनजाति या पिछड़ा घुमक्कड वर्ग पारदी घुमक्कड़ जाति किस वर्ग में आती है यह पारदी समाज को नहीं बताया जा रहा है। जावर तहसील कार्यालय में ग्राम पंचायत झिलेला के ग्राम मन्दीखेडा सहित दस गोवों में वर्षो से निवासरत पारदी घुमक्कड़ जाति के सैकड़ों परिवारों के बच्चों को जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाए जा रहे हैं।
जाति प्रमाण पत्र के अभाव में विद्यार्थी शासकीय योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। पारधी जाति के वर्ग के जाति प्रमाण पत्र जानबूझकर नहीं बनाए जा रहे हैं।
मंगलवार को जन सुनवाई में पहुंचे पारधी जाति के लोगों ने कलेक्टर अजय गुप्ता सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को जाति प्रमाण पत्र नहीं होने से उत्पन्न हो रही समस्याओं से अवगत कराया है। उन्होने बताया कि बच्चों को स्कूल में पढ़ाने में परेशानी आ रही है। पारदी जाति का होने और प्रमाण पत्र नहीं होने से आवास योजना, राशन योजना सहित अन्य योजनाओं के लाभ से वंचित हो गए हैं| अन्य जिलो में पारधी जाति के प्रमाण पत्र सहजता से बनाए जा रहे हैं।
मध्यप्रदेश की अनुसूचित जनजातियों की सूची में पारधी जाति सीहोर व भोपाल जिला में कमाक 40 पर दर्जं है।
जाति प्रमाण पत्र के लिए तरस रहा है पारदी समाज