सीहोर। ग्राम उलझावन में महिलाओं को खुले में शौच जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। ग्रामीणों को न तो शौचालय योजना का लाभ दिया गया है और न ही पीएम आवास योजना में हितग्राही बनाया गया है। मंगलवार को गरीब तबके की कई महिलाओं ने शिबा खान के नेतृत्व में जन सुनवाई में कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों को परेशानियों से अवगत कराया ।
महिलाओं ने कहा कि उनके घरों में शौचालय नहीं है| आवेदन देने के बाद भी शोचलय योजना का लाभ नहीं दिया है। जिस से खेत और जंगल में शौच जाने के लिए मजबूर हो रहे हैं। महिलाओं ने गरीबी रेखा का राशन कार्ड नहीं होने, गांव में व्यवस्थित शमशान नहीं होने, राशन दुकानदार द्वारा समय पर राशन नहीं देने, बुजुर्ग परिजनों को पेंशन राशि नहीं मिलने, गांव में पक्की सड़क नहीं होने, पीने के पानी की व्यवस्था नहीं होने की समस्याओं का निराकरण कराने की मांग की है| इस अवसर पर सिबा खान, शीला बाई, ज्योति बाई, रेशमा बी, बतासी बाई, भगवती बाई, प्रियंका बाई, रीता बाई, कंचन बाई, रचना बाई, आसंमा बी, ओमवती बाई, लक्ष्मी बाई, शना बी आदि उपस्थित थीं।
जन सुनावाई में पहुंची उलझावन की महिलाएं, नहीं बनाए गए पीएम आवास और शौचालय