जन सुनवाई: शीघ्र रोड निर्माण कराये जाने की मांग की

सीहोर। समीपस्थ ग्राम बमूलिया बड़ा के कृषकों द्वारा विगत दिनों गांव के प्रमुख  रोड निर्माण की मांग की गई थी। जिस पर अधिकारियों द्वारा निरीक्षण भी किया गया था| परन्तु आज तक उक्त रोड निर्माण प्रारंभ नहीं हो पाया है| जिस कारण ग्रामीण व कृषकों को काफी परेशानी आ रही है| इस परेशानी को देखते हुए ग्रामीण कृषकों ने लगभग 6 लाख रुपये का चंदा कर रोड निर्माण हेतु पोकलीन, जेसीबी, ब्लेड, ट्रेक्टर ट्राली द्वारा रास्ते के दोनों ओर नाली कर मिट्टी डालकर लेवल करने का कार्य लगभग 2 किमी. तक पूर्ण कर दिया है।
ग्राम के समाजसेवी अन्तर सिंह परमार ने बताया कि इसी को लेकर जन सुनवाई में ग्रामीण कृषकों ने ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि शीघ्र ही उक्त रास्ते पर सीसी रोड निर्माण कराये जाने के निर्देश दिये जायें।
कृषकों ने चेतावनी दी है कि यदि सात दिवस में उक्त रास्ते पर सीसी रोड निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो धरना दिया जायेगा। इस अवसर पर मुकेश पटेल, बाला प्रसाद, सूरज सिंह, जितेन्द्र, फूल सिंह, रामेश्वर, पप्पु, अनार सिंह, लखन, मान सिंह, गोपाल, मुकेश ज्ञान सिंह, राम सिंह, प्रहलाद, मनोज, भगवान सिंह, मथुरा प्रसाद, कमल, अनोखीलाल, चन्दन सिंह, रामेश्वर गबु, प्रेम, सजन, राजेन्द्र, दिनेश, कुँवरजी, राजेन्द्र, माखन सिंह, सुरेश, मनोहर सिंह, मिश्रीलाल, गोकल सुहागमल, विनोद, किशोरीलाल आदि उपस्थित थे। 


Popular posts
उपभोक्ता फोरम का फैसला / रिलायंस फ्रेश पर 2.27 लाख का जुर्माना, हेयर ऑइल का प्रिंट से ज्यादा रुपए लेना और कैरीबैग का चार्ज वसूलना पड़ा भारी
गेहूं उपार्जन के कार्य को देखते हुए सहकारी बैंकों में कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की संविदा अवधि को छह महीने बढ़ाया गया
विशेष अदालत का फैसला- एमपी नगर में 200 करोड़ की जमीन के फर्जी पट्टे बनाने वाले को उम्रकैद
आयुक्त लोक शिक्षण का आदेश; 30% से कम रिजल्ट वाले प्राचार्यों की वेतनवृद्धि रोकी, 40% से कम नतीजे वाले प्राचार्यों पर भी कार्रवाई
भोपाल: लाे फ्लाेर बसों में जेबकटी की रोज 10-12 वारदात; कैमरों से सिर्फ रिकाॅर्डिंग, मॉनीटरिंग नहीं