टोकंखुर्द/देवास
सुनिल चौहान
उज्जैन संभाग चीफ
जी हां भीलखेड़ी पंचायत में हो रहे बिलों की हेरा-फेरी व शासन के खजाने का गबन कुछ ही दिनों में जनता के सामने आने वाला है। दैनिक प्रदेश सत्ता ने पिछले दिनों प्रकाशन के माध्यम से शासन और प्रशासन को जगाया जिसके फलस्वरूप सोनकच्छ एस.डी.एम महोदय अंकिता जैन द्वारा भीलखेड़ी पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार का खुलासा करने के लिए जनपद पंचायत टोंकखुर्द सीईओ को आदेश जारी किए हैं। ताकि जल्द से जल्द जो काला बाजारी भीलखेड़ी पंचायत में चल रही है। उस पर रोक लग सके व शासन के खजाने को जो निर्माण के नाम पर नुकसान पहुंचाया गया है उसकी भरपाई कर सके। और दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके।