जीतू के पार्टनर कोठारी के तीन अवैध टावर तोड़े

इंंदौर सोमवार 23 दिसम्बर 2019 . जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस ने रविवार को अवैध निर्माण पर कार्रवाई की। दोपहर में संयुक्त दल जीतू सोनी के पार्टनर निखिल कोठारी द्वारा टेलीफोन नगर में सूर्यशक्ति गृह निर्माण सहकारी संस्था की जमीन पर बनाए तीन टावर के अवैध निर्माण तोड़ने के लिए पहुंचा। कोठारी ने यहां छत से हर फ्लोर पर अवैध निर्माण कर रखा है।


फ्लैट की बालकनी को पैक कर उसे कमरे का रूप दे दिया और इसकी अवैध बिक्री की गई। सारे अवैध निर्माण चिह्नित कर दो मशीन लगाकर इन्हें तोड़ने की कार्रवाई दोपहर करीब तीन बजे से शुरू की गई जो शाम छह बजे तक चली। इस दौरान सात मंजिला तीन टॉवरों की हर मंजिल पर अवैध निर्माण पर कार्रवाई की।


40 लाख में लिया था फ्लैट
मोहम्मद अली उस्मानी ने कहा यहां 40-40 लाख रुपए में फ्लैट लिए थे। कोठारी यहां पर सभी फ्लैट बेचकर पहले ही फरार हो चुका है। नुकसान तो हमारा हुआ है। हम नगर निगम को कंपाउंडिंग राशि भरने को भी तैयार थे।


 


Popular posts
उपभोक्ता फोरम का फैसला / रिलायंस फ्रेश पर 2.27 लाख का जुर्माना, हेयर ऑइल का प्रिंट से ज्यादा रुपए लेना और कैरीबैग का चार्ज वसूलना पड़ा भारी
गेहूं उपार्जन के कार्य को देखते हुए सहकारी बैंकों में कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की संविदा अवधि को छह महीने बढ़ाया गया
विशेष अदालत का फैसला- एमपी नगर में 200 करोड़ की जमीन के फर्जी पट्टे बनाने वाले को उम्रकैद
आयुक्त लोक शिक्षण का आदेश; 30% से कम रिजल्ट वाले प्राचार्यों की वेतनवृद्धि रोकी, 40% से कम नतीजे वाले प्राचार्यों पर भी कार्रवाई
भोपाल: लाे फ्लाेर बसों में जेबकटी की रोज 10-12 वारदात; कैमरों से सिर्फ रिकाॅर्डिंग, मॉनीटरिंग नहीं