जीतूू सोनी ने भागने से पहले महिला के घर छिपाया था बैग, क्राइम ब्रांच ने छापा मारकर किया जब्त

इंदौर भोपाल गुरूवार 12 दिसम्बर 2019। Indore News मानव तस्करी, लूट और धोखाधड़ी जैसे गंभीर मामलों में फरार जीतू सोनी ने भागने के आधा घंटा पहले एक महिला के घर बैग छिपाया था, जबकि एक थैली खुद लेकर भाग गया था। क्राइम ब्रांच ने महिला के घर छापा मारकर बैग बरामद कर लिया है। उसमें क्या मिला, इसका खुलासा नहीं किया गया है। मामले में कुछ अन्य महिलाओं और रसूखदारों के नाम सामने आए हैं। क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को राजू अग्रवाल को एबी रोड से हिरासत में लिया था। राजू मरीमाता क्षेत्र में रहता है और करीब 19 साल से जीतू सोनी से जुड़ा है। वह माय होम होटल में होने वाला कलेक्शन संभालता था। उसे राजेंद्र नगर थाने में रखा गया और सख्ती से पूछताछ की। पहले राजू ने जानकारी होने से इनकार कर दिया। अफसरों ने वे सीसीटीवी फुटेज दिखाए जिसमें जीतू थैली लेकर जा रहा था तो वह टूट गया और कहा भागने के आधा घंटा पहले ही सेठ (जीतू) ने उससे कहा था कि संवाद नगर में दीदी (जीतू की प्रेमिका संगीता की बहन) के घर में रख देना।


जैसे ही वह बैग रखकर आया, होटल में भीड़ लग चुकी थी। अचानक किसी का फोन आया और सेठ एक अन्य थैली लेकर लाल रंग की कार से सेंटपॉल स्कूल की तरफ चले गए। इसके बाद कोई संपर्क नहीं हुआ। उनका फोन भी बंद आ रहा था। राजू ने कुछ महिलाओं के नाम भी बताए हैं जिसमें एक कांग्रेस नेता की रिश्तेदार भी है। उसने कहा कि वह सेठ के पास आती थी। कई बार सेठ भी मिलने जाते थे, लेकिन क्या बातें होती थीं, इसकी जानकारी नहीं है। मुंबई में रहने वाली प्रेमिका सोनिया और उसकी बेटी भी संपर्क में रहती है। मोबाइल रिचार्ज, बिल भरने के काम वही करता है।


फोटो व फुटेज दिखाकर पत्रकार-परिचितों का पूछा


क्राइम ब्रांच ने राजू से ऐसे सवाल किए जो उसके और जीतू के बीच के थे। उससे कहा कि वह जीतू के लिए हवन कराने की तैयारी कर रहा था। यह भी पूछा कि क्या वह गांजा पीता है और जीतू का बेहद करीबी है? राजू को कुछ फोटो और फुटेज भी दिखाए गए। उसमें वे पत्रकार थे जो छापे की सूचना पर होटल माय होम पहुंचे थे। राजू ने उन लोगों के बारे में बता दिया जिन्हें पहचानता था।


जीतू के भाई हुकुम और महेंद्र भी मानव तस्करी व वेश्यावृत्ति में आरोपित बने


पलासिया थाने में दर्ज मानव तस्करी और वेश्यावृत्ति के मामले में पुलिस ने जीतू सोनी के भाई हुकुम सोनी और महेंद्र सोनी को भी आरोपित बनाया है। दोनों ही होटल में डायरेक्टर की भूमिका में हैं। टीआई विनोद दीक्षित के मुताबिक होटल अमनदीप प्रा.लि. (माय होम) के रिकॉर्ड की जांच में खुलासा हुआ कि जीतू सोनी के साथ महेंद्र सोनी व हुकुम सोनी भी डायरेक्टर हैं। इस कारण दोनों को भी आरोपित बनाया गया है। पीड़िताओं ने भतीजे जिग्नेश सोनी सहित कर्मचारी पंथी, पांडे, मौर्या सहित करीब 10 लोगों के नाम बताए हैं। उनकी भूमिका जांची जा रही है। उधर, जीतू के साथ सहआरोपित बनाए जाने से नाराज तबला-ढोलक वादकों के परिजन बुधवार को भी पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे और कार्रवाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।


जमींदोज के बाद भी अफसरों में घबराहट, कई लोगों की निगरानी


जीतू सोनी के घर, होटल व ऑफिस को जमींदोज करने के बाद भी अफसरों में घबराहट है। पूरे घटनाक्रम की एडीजी (इंटेलिजेंस) डॉ. एसडब्ल्यू नकवी रिपोर्ट ले रहे हैं। कार्रवाई में शामिल अफसरों को डर है कि जीतू कभी भी पलटवार कर सकता है। इस कारण कई अफसर कार्रवाई में तो शामिल हैं, लेकिन छोटों को आगे कर खुद सामने आने से बचते हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कई लोगों के मोबाइल को सर्विलांस पर रखा गया है जिसमें पत्रकार, वकील और बिल्डर शामिल हैं।


Popular posts
उपभोक्ता फोरम का फैसला / रिलायंस फ्रेश पर 2.27 लाख का जुर्माना, हेयर ऑइल का प्रिंट से ज्यादा रुपए लेना और कैरीबैग का चार्ज वसूलना पड़ा भारी
गेहूं उपार्जन के कार्य को देखते हुए सहकारी बैंकों में कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की संविदा अवधि को छह महीने बढ़ाया गया
विशेष अदालत का फैसला- एमपी नगर में 200 करोड़ की जमीन के फर्जी पट्टे बनाने वाले को उम्रकैद
आयुक्त लोक शिक्षण का आदेश; 30% से कम रिजल्ट वाले प्राचार्यों की वेतनवृद्धि रोकी, 40% से कम नतीजे वाले प्राचार्यों पर भी कार्रवाई
भोपाल: लाे फ्लाेर बसों में जेबकटी की रोज 10-12 वारदात; कैमरों से सिर्फ रिकाॅर्डिंग, मॉनीटरिंग नहीं