सीहोर। शहर के बस स्टैंड स्थित एक निजी पेट्रोल पंप पर जिला उपभोक्ता परिषद के तत्वाधान में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया गया। इस मौके पर परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेश पटेल ने कहा कि 24 दिसम्बर को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 लागू हुआ था। इसअधिनियम का उद्देश्य खऱाब सामान, त्रुटिपूर्ण सेवाओं और अनुचित व्यापार परिपाटियां जैसे विभिन्न प्रकार के शोषण से उपभोक्ताओं को सुरक्षा प्रदान करना है। इसका उद्देश्य उपभोक्ता आदोलन के महत्व और प्रत्येक उपभोक्ता को उसके अधिकारों और जि़म्मेदारियों के प्रति जागरूक बनाने की आवश्यकता को रेखांकित करना है। कार्यक्रम के दौरान यहां पर मौजूद परिषद के जिलाध्यक्ष विष्णु प्रजापति, महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती मोहिनी अग्रवाल और नगराध्यक्ष नरेश आसुदानी ने मौजूद लोगों को मिलावटखोरों और कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए संकल्प दिलाया।
प्रदेश सरकार के अभियान की तारीप
जिला उपभोक्ता परिषद ने मध्यप्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चला रही है। इससे मिलावटखोरों और कालाबाजार करने वालों पर इसका असर तो पड़ रहा है, लेकिन अगर जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान दे तो उपभोक्ताओं का शोषण होने से बच सकते है। मिलावट के पदार्थों से शरीर पर इसका विपरीत असर होता है। बाजार में उपलब्ध खाद्य पदार्थों में मिलावट का संशय बना रहता है। दालें, अनाज, दूध, मसाले, घी से लेकर सब्जी व फल तक कोई भी खाद्य पदार्थ मिलावट से अछूता नहीं है। आज मिलावट का सबसे अधिक कुप्रभाव हमारी रोजमर्रा के जीवन में प्रयोग होने वाली जरूरत की वस्तुओं पर ही पड़ रहा है। शरीर के पोषण के लिए हमें खाद्य पदार्थों की प्रतिदिन आवश्यकता होती है। शरीर को स्वस्थ रखने हेतु प्रोटीन, वसा, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन तथा खनिज लवण आदि की पर्याप्त मात्रा को आहार में शामिल करना आवश्यक है तथा ये सभी पोषक तत्व संतुलित आहार से ही प्राप्त किये जा सकते हैं। यह तभी संभव है, जब बाजार में मिलने वाली खाद्य सामग्री, दालें, अनाज, दुग्ध उत्पाद, मसाले, तेल इत्यादि मिलावटरहित हों। खाद्य अपमिश्रण से उत्पाद की गुणवत्ता काफी कम हो जाती है। खाद्य पदार्थों में सस्ते रंजक इत्यादि की। मिलावट करने से उत्पाद तो आकर्षक दिखने लगता है, परंतु पोषकता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, जिससे ये स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं।
रविवार को किया जाएगा कार्यशाला का आयोजन
परिषद के मीडिया प्रभारी मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि आगामी रविवार को शहर के पल्टन एरिया में एक दिवसीय जिला उपभोक्ता परिषद की कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार वंशकार सहित अन्य पदाधिकारी आदि मौजूद रहेंगे। मंगलवार को हुए इस कार्यक्रम के दौरान श्रीमती प्रेमलता राठौर, समाजसेवी अतिया औसफ, हीरु बेलानी, विवेक श्रीवास्तव, मनीष शर्मा, अर्चना ठाकुर आदि शामिल थीं।