जिले में भूमाफियाओं के विरूद्ध कार्रवाई शुरू

भोपाल |  सोमवार 16 दिसम्बर, 2019.   मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के निर्देशानुसार  प्रदेश को माफियाओं से मुक्त करने के लिये भोपाल जिले में भूमाफियाओं  और अन्य माफियाओं के विरूद्ध सख्त कार्रवाई का सिलसिला शुरू किया गया है। संभागायुक्त श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव  के निर्देशन में  कार्रवाई की जा रही हैं।
 भूमाफियाओं के विरूद्ध कार्रवाई को और अधिक गति प्रदान करने के लिये आज कलेक्टर श्री तरुण पिथोडे़ ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।
   माफिया पिंकी भदौरिया और बाबू मस्तान पर एफआईआर दर्ज कर 10 हजार का इनाम भी डीआईजी श्री ईरशाद वली ने घोषित कर दिया है।इसके साथ ही भूमाफिया मुखतार मलिक पर एफआई आर दर्ज कर  श्यामला हिल्स का मकान सील कर दिया है। तौफीक शूटर  के खिलाफ एफआई आर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
    बताया गया कि अभियान के अन्तर्गत भोपाल में 10 जगहो पर अतिक्रमण हटाये गए है।  गोविंदपुरा एसडीएम ने खेजरा बरामद में पूनम सिटी अवैध कालोनी से रोड, मेंन रोड के अतिक्रमण तोड़े गए है। टीटी नगर एसडीएम क्षेत्र में मौकाची, नेचुरल कॉटेज,  32 डिग्री ,कंट्री साइड रेस्टोरेंट  तोड़ा गया, हुजूर क्षेत्र मेंडोरी  में गणेश विल्डर्स, कान्हा सैया में आर वी साहू और अनुज साहू की अवैध कालोनी फेस 2, का निर्माण को हटाया गया है। कोलार क्षेत्र में बैरागढ़ चीचली में घनश्याम राजपूत के द्वारा किये गए अवैध निर्माण को हटाया गया है।
      विभिन्न थाना क्षेत्रों में भूखण्डों को कूटरचित फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेचने, स्टाम्प पेपर पर एवं कोरे चेक पर हस्ताक्षर करवाने, फ्लेटों पर ताला लगा देने, कर्ज नहीं चुकाने, अतिक्रमण कर भूखण्ड काटने और शासकीय भूमि पर फर्जी दस्तावेज पेश कर कालोनी काटने, फर्जी दस्तावेज से प्लाट बेचने, अवैध कब्जा करने, वैध कालोनी बताकर अवैध कालोनी पर प्लाट काटने और कूटरचित नोटरी तथा दस्तावेजों को देकर प्लाटधारकों से लाखों रूपये प्राप्त कर धोखाधड़ी करने पर अनेक अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है।


 


Popular posts
उपभोक्ता फोरम का फैसला / रिलायंस फ्रेश पर 2.27 लाख का जुर्माना, हेयर ऑइल का प्रिंट से ज्यादा रुपए लेना और कैरीबैग का चार्ज वसूलना पड़ा भारी
गेहूं उपार्जन के कार्य को देखते हुए सहकारी बैंकों में कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की संविदा अवधि को छह महीने बढ़ाया गया
विशेष अदालत का फैसला- एमपी नगर में 200 करोड़ की जमीन के फर्जी पट्टे बनाने वाले को उम्रकैद
आयुक्त लोक शिक्षण का आदेश; 30% से कम रिजल्ट वाले प्राचार्यों की वेतनवृद्धि रोकी, 40% से कम नतीजे वाले प्राचार्यों पर भी कार्रवाई
भोपाल: लाे फ्लाेर बसों में जेबकटी की रोज 10-12 वारदात; कैमरों से सिर्फ रिकाॅर्डिंग, मॉनीटरिंग नहीं