सीहोर 13 दिसंबर,2019
किसान कल्याण तथा कृषि विकास सीहोर के उप संचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 10 दिसंबर को सीहोर रेक पाईंट पर यूरिया की रेक लगी थी, जिसके द्वारा विपणन संघ को 80 प्रतिशत एवं निजी विक्रेताओं को 20 प्रतिशत यूरिया उपलब्ध कराकर समितियों के माध्यम से एवं निजी विक्रेताओं के विक्रय केन्द्र पर विभागीय अधिकारियों की निगरानी में कृषकों को यूरिया वितरित कराया गया है।
जिले में अब तक सहकारिता से 32705 मेट्रिक टन यूरिया उपलब्ध कराकर 32460 मेट्रिक टन यूरिया वितरित कराया गया है एवं निजी विक्रेताओं के माध्यम से 12155 मेट्रिक टन उपलब्ध कराकर 12090 मेट्रिक टन यूरिया वितरित कराया जा चुका है। इस प्रकार अब तक जिले में कुल 44860 मेट्रिक टन यूरिया उपलब्ध कराकर 44550 मेट्रिक टन यूरिया कृषकों को वितरित किया जा चुका है।
----000----
जिले में कृषकों को अब तक कुल 44550 मेट्रिक टन