केरवा डेम रोड पर बने अवैध रेस्टोरेंट पर चला बुलडोजर

भोपाल  रविवार 15 दिसम्बर 2019  । इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर के बाद ऑपरेशन क्लीन रविवार से भोपाल में शुरू हो गया है। अभियान के पहले दिन केरवा डेम रोड पर बने अवैध करीब आधा दर्जन रेस्टोंरेंट पर नगर निगम का बुलडोजर शुरू हुआ।
ऑपरेशन क्लीन की कार्रवाई साक्षी ढाबे के अवैध हिस्से को ढहाने से शुरू हई। इसके बाद इसके आगे के तीन रेस्टोरेंट को पूरी तरह जमीदोज कर दिया गया। नगर निगम ने रेस्टोरेंट को एक दिन पहले ही नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के कहा था। लेकिन, रसूखदार रेस्टोरेंट संचालकों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। इसके बाद रविवार सुबह से भारी पुलिसबल के साथ नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी अमला पहुंच गया और जेसीबी की मदद से रेस्टोरेंट तोड़ दिए गए।


प्रशासन को मिल रही थी शिकायतें: उल्लेखनीय है कि इन रेस्टोरेंट में पुलिस और जिला प्रशासन को अनैतिक कार्य होने की शिकायतें भी लंबे समय से मिल रही थीं। बताया जा रहा है कि इन रेस्टोरेंट में अंदर की तरफ हट बनाई गईं थी। जिनका किराया घंटे के हिसाब से वसूला जाता था। शराब और हुक्का भी लोगों को मुहैया भी कराया जाता था। इन रेस्टोरेंट में दिन तो दिन रात में भी लोगों का हुजूम लगा रहता था। 


वैश्यावृत्ति का अड्डा बनी अवैध गुमठियां ध्वस्त : 11 मील तिराहे से टोल नाके के बीच बनी करीब 10 गुमठियों को प्रशासन ने शनिवार को ध्वस्त कर दिया। ये गुमठियां वैश्यावृत्ति का अड्डा बन गईं थीं। पुराने भोपाल और मंडीदीप से आकर कुछ महिलाएं यहां वैश्यावृत्ति में लिप्त थीं। वैश्यावृत्ति करने वाली महिलाएं प्रशासन के अमले को देखकर भाग गईं।


Popular posts
उपभोक्ता फोरम का फैसला / रिलायंस फ्रेश पर 2.27 लाख का जुर्माना, हेयर ऑइल का प्रिंट से ज्यादा रुपए लेना और कैरीबैग का चार्ज वसूलना पड़ा भारी
गेहूं उपार्जन के कार्य को देखते हुए सहकारी बैंकों में कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की संविदा अवधि को छह महीने बढ़ाया गया
विशेष अदालत का फैसला- एमपी नगर में 200 करोड़ की जमीन के फर्जी पट्टे बनाने वाले को उम्रकैद
आयुक्त लोक शिक्षण का आदेश; 30% से कम रिजल्ट वाले प्राचार्यों की वेतनवृद्धि रोकी, 40% से कम नतीजे वाले प्राचार्यों पर भी कार्रवाई
भोपाल: लाे फ्लाेर बसों में जेबकटी की रोज 10-12 वारदात; कैमरों से सिर्फ रिकाॅर्डिंग, मॉनीटरिंग नहीं