सीहोर | बुदनी ब्लाक के ग्राम खटपुरा में स्वास्थ्य विभाग की टीम शनिवार को भी सक्रिय रही। घर-घर जाकर बुखार पीडि़तों की जांच व उपचार का प्रबंध किया जा रहा है स्थिति नियंत्रण में है। करीब दर्जन भी चिकित्सा अधिकारी,तकनीकी स्टाफ, मैदानी अमला आषा कार्यकर्ता निरंतर स्थिति पर नजर रखे हुए है तथा गांव में कैम्प किए हुए है। अब क्षेत्रों से नए रोगी मिलना बंद हो गए है तथा पुराने रोगी स्वास्थ्य लाभ रहे है। सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कर मोईक्रोस्कोप से कैम्प स्थल ही स्लाइड बनाकर उपचार किया जा रहा है।
खटपुरा में आज भी सक्रिय रहा स्वास्थ्य विभाग का दल