छिन्दवाड़ा | 15-दिसम्बर-2019
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ आज हवाई पट्टी ईमलीखेड़ा पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री नाथ के साथ प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुखदेव पांसे, आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम और किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री सचिन सुभाष यादव भी छिन्दवाड़ा पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री नाथ के हवाई पट्टी ईमलीखेड़ा पहुंचने पर सांसद श्री नकुल नाथ और प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने उनकी अगवानी करते हुये पुष्प गुच्छों से आत्मीय अभिनंदन किया। इस दौरान विधायक सर्वश्री सुनील उईके, निलेश उईके और सुजीत चौधरी पूर्व विधायक श्री दीपक सक्सेना, म.प्र.बार एसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष श्री गंगाप्रसाद तिवारी, संभागायुक्त श्री रवीन्द्र कुमार मिश्रा, डी.आई.जी. श्री सुशांत सक्सेना, कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय, अतिरिक्त कलेक्टर श्री राजेश शाही, एस.डी.एम श्री अतुल सिंह, अन्य जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों और आम जन ने पुष्प गुच्छों से उनका आत्मीय एवं भव्य अभिनंदन किया। इस अवसर पर मुख्ममंत्री के ओ.एस.डी. श्री संजय श्रीवास्तव, मुख्यमंत्री के उप सचिव श्री अनुराग सक्सेना, सांसद के निज सचिव श्री जे.पी.सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शशांक गर्ग, जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी व पत्रकारगण भी उपस्थित थे ।