किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर लक्ष्मी बोलीं- सीएए के मुद्दे पर राजनीतिक पार्टियां गरम तवे पर अपनी राजनीतिक रोटिंया सेक रहीं

इंदाैर सोमवार 23 दिसम्बर 2019 ।. सीएए के मुद्दे पर राजनीतिक पार्टियां गरम तवे पर अपनी राजनीतिक रोटिंया सेक रही हैं। यह बात किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कही। वे एक कार्यक्रम में शामिल होने इंदौर आई थीं। उन्होंने कहा कि जामिया में जो हुआ वह निंदनीय है। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को सीएए में जो मतभेद है, उसे सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ मिलकर दूर करना चाहिए।


किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा कि एक मुद्दे का बहुत ज्यादा राजनीतिकरण किया जा रहा है। इसलिए मैं सभी राजनीतिक पार्टियों से अनुरोध करूंगी कि वे गरम तवे पर अपनी राजनीतिक रोटियां ना सेकें। उन्होंने कहा कि सीएए को लेकर कभी-कभी खुद सरकार बंटी हुई दिखती है। क्योंकि मैं सोशल मीडिया पर आज पढ़ रही थी कि हमारे प्रधानमंत्री एक बात कह रहे हैं और गृहमंत्री दूसरी बात। यदि इस मुद्दे पर मतभेद है तो मैं अनुरोध करना चाहती हूं कि प्रधामंत्री और गृहमंत्री को सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठकर बात कर इसे दूर करें। 


जामिया पर लाइब्रेरी में घुसकर स्टूडेंट के साथ पुलिस की मारपीट को लेकर कहा कि मैं इसके सख्त खिलाफ हूं। हमारे स्टूडेंट और बच्चों के साथ यदि पुलिस इस प्रकार का कार्य करेगी तो यह निंदनीय है। यह देश के लिए भी सही नहीं है। समाज को हम एकत्रित करना चाहते हैं तो इन मतभेदों को दूर करना होगा। भारत देश जितना हिंदुओं का है उतना मुस्लिमों का भी। क्योंकि देश की आजादी में सभी वर्ग ने बलिदान किया है।


 


Popular posts
उपभोक्ता फोरम का फैसला / रिलायंस फ्रेश पर 2.27 लाख का जुर्माना, हेयर ऑइल का प्रिंट से ज्यादा रुपए लेना और कैरीबैग का चार्ज वसूलना पड़ा भारी
गेहूं उपार्जन के कार्य को देखते हुए सहकारी बैंकों में कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की संविदा अवधि को छह महीने बढ़ाया गया
विशेष अदालत का फैसला- एमपी नगर में 200 करोड़ की जमीन के फर्जी पट्टे बनाने वाले को उम्रकैद
आयुक्त लोक शिक्षण का आदेश; 30% से कम रिजल्ट वाले प्राचार्यों की वेतनवृद्धि रोकी, 40% से कम नतीजे वाले प्राचार्यों पर भी कार्रवाई
भोपाल: लाे फ्लाेर बसों में जेबकटी की रोज 10-12 वारदात; कैमरों से सिर्फ रिकाॅर्डिंग, मॉनीटरिंग नहीं