सीहोर| भाजपा नगर सीहोर एवं श्यामपुर मण्डल के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस सरकार की किसान विरोधी व वादा खिलाफ सरकार के विरोध मे खेत-धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया जिसमें विधायक सुदेश राय एवं पूर्व जिलाध्यक्ष सीताराम यादव मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे|
धरने को सम्बोधित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ नहीं हुआ है| साथ ही किसानों को बारिश से तबाह हुई फसलों की राहत राशि भी नहीं मिली| केंद्र की ओर से पर्याप्त यूरिया भेजा गया, लेकिन प्रदेश सरकार के नाकाम प्रबंधन तंत्र की वजह से किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है| सोसायटियों पर भी किसानों को असुविधा के साथ दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ रहा है| प्रदर्शन मे नगर मण्डल अध्यक्ष प्रिंस राठौर, श्यामपुर मण्डल अध्यक्ष दिनेश मेवाड़ा, मान सिंह पंवार, कमलेश कटारे, हृदेश राठौर, धर्मेंद्र राठौर, कन्हैयालाल मालवीय, राजू सिकरवार, भूपेंद्र पाटीदार, एलम सिंह, दीपेश राठौर, जितेंद्र वर्मा, शौकत हाजी, आशीष पचौरी, आशुतोष त्यागी सहित अनेक कार्यकर्ता एवं किसान उपस्थित थे|
किसान हितों को लेकर भाजपा ने किया खेत-धरना प्रदर्शन