कोतवाली थाना परिसर में युथ क्लब ने की साफ-सफाई

सीहोर। चाणक्यपुरी स्थित युथ क्लब के तत्वाधान में रविवार की सुबह शहर के कोतवाली परिसर में साफ-सफाई अभियान की शुरूआत की और आस-पास के क्षेत्र के लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। अभियान में बड़ी संख्या में क्लब के सदस्य हाथों में झाडू लेकर क्षेत्रवासियों के साथ साफ-सफाई करने लगे। इस मौके पर राजू नमकीन और महाकाल फूल भंडार सहित अन्य क्षेत्रवासियों ने क्लब के सदस्यों का फूल माला से स्वागत किया। 
इस संबंध में जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष अतुल तिवारी ने बताया कि अभियान के अंतर्गत रविवार की सुबह क्षेत्र के कोतवाली चौराहा और थाने में सफाई की गई। स्वस्थ रहने के लिए सफाई बहुत जरूरी है और सफाई रखना हर व्यक्ति का दायित्व है। गत दिनों में युथ क्लब के सदस्यों के द्वारा भारत स्वच्छता अभियान के अंतर्गत इसकी शुरूआत की थी। क्लब के पदाधिकारियों के द्वारा हर रविवार को सार्वजनिक स्थानों, सरकारी परिसर के अलावा धार्मिक स्थानों पर रविवार को कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों का सहयोग मिल रहा है। 
गंदगी सभी बीमारियों की जड़ है
इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष श्री तिवारी ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि शहर में स्वच्छता जरूरी है। गंदगी सभी बीमारियों की जड़ है और साफ सफाई रखकर ही बीमारियों से बचा जा सकता है। स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता बहुत जरुरी है और स्वच्छता तभी संभव हो सकती है जब सभी लोग इस बारे में पूरी तरह से सजग व जागरूक होंगे। उन्होंने कहा है कि प्रत्येक व्यक्ति की यह नैतिक जिम्मेवारी बनती है कि वह पूरी रूचि लेकर स्वच्छता एवं साफ-सफाई पर पूरा ध्यान दें। उन्होंने कहा कि यदि स्वच्छता होगी तो क्षेत्र का वातावरण भी साफ-सुथरा होगा जिससे शरीर ज्यादा तंदुरूस्त रहेगा। उन्होंने कहा कि गंदगी के कारण बच्चे, महिलाएं व वृद्ध ज्यादा प्रभावित होते है। 
रविवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रवीण तिवारी, आगंद शर्मा, दीपक पुरोहित, अतुल तिवारी, हरीश जोशी, उमेश परमार, जितेन्द्र नागर, महेश नाथ, शिवम राठौर, देव नारायण वर्मा, आनंद तिवारी, प्रमोद, महेन्द्र वर्मा, भूपेन्द्र सिंह सिसौदिया, जगदीश देशमुख, लोकेश नामदेव, चंद्रशेखर डसानिया, धर्मेन्द्र धनगर, विनोद डसानिया, दीपक शर्मा, प्रखर तिवारी, हरीश सीठा, राजेश भावसार, रघवीर सिंह चौहान, विपिन पोरवाल, विक्रम केथवाल, विनायक गिरोदिया, शुक्ला जी, मितेश सिंह और इरफान हुसैन आदि शालि थे। 


 


Popular posts
उपभोक्ता फोरम का फैसला / रिलायंस फ्रेश पर 2.27 लाख का जुर्माना, हेयर ऑइल का प्रिंट से ज्यादा रुपए लेना और कैरीबैग का चार्ज वसूलना पड़ा भारी
गेहूं उपार्जन के कार्य को देखते हुए सहकारी बैंकों में कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की संविदा अवधि को छह महीने बढ़ाया गया
विशेष अदालत का फैसला- एमपी नगर में 200 करोड़ की जमीन के फर्जी पट्टे बनाने वाले को उम्रकैद
आयुक्त लोक शिक्षण का आदेश; 30% से कम रिजल्ट वाले प्राचार्यों की वेतनवृद्धि रोकी, 40% से कम नतीजे वाले प्राचार्यों पर भी कार्रवाई
भोपाल: लाे फ्लाेर बसों में जेबकटी की रोज 10-12 वारदात; कैमरों से सिर्फ रिकाॅर्डिंग, मॉनीटरिंग नहीं