सीहोर। गंज साँई मंदिर रोड स्थित एल्कॉन हाईट्स इंटरनेशनल स्कूल में क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर क्रिसमस सेलिबे्रशन मनाया गया, जिसमें स्कूली बच्चों ने कई मनमोहक प्रस्तुती दी।
इस अवसर पर स्कूल में साज सज्जा वाले क्रिसमस के पेड़, रंग बिरंगी रोशनिया लगार झाँकिया आदि बनाई गई। स्कूली बच्चें सांता क्लॉज़ बने हुए थे जो आकर्षण का केन्द्र थे। बच्चों के पालकों ने भी उक्त आयोजन में हिस्सा लया एवं केक काटकर किसमस सेलिब्रेशन बनया गया, सभी बच्चों को केक, चॉकलेट, बिस्किट आदि वितरित किये गये। इस अवसर पर श्रमति सीमा राठौर अध्यापिका, शिक्षिक श्रीमति श्रष्टि राठौर, श्रीमति मोनिका राठौर, कुमारी वैशाली शर्मा, श्रीमति रीता राठौर, पार्वति सिलावट सहित पुरे स्कूल परिवार का विशेष सहयोग रहा। सभी अतिथियों का स्कूल डायरेक्टर मुकेश राठौर ने आभार व्यक्त किया।
क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर एल्कॉन हाईट्स स्कूल में मनाया क्रिसमस सेलिब्रेशन