सीहोर। वार्ड क्र. 23 की समस्याओं के निराकरण हेतु संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष राम सिंह भारती के नेतृत्व में क्षेत्रीय नागरिकों ने मंगलवार को जन सुनवाई में ज्ञापन सौंपा| जिसमें मांग की गई है कि वार्ड क्र. 23 के सरस्वती स्कूल के पास, माधो सिंह सूर्यवंशी के घर के पास, नेमी रैकवार के मकान के पास, गणेश गार्डन के पास वाले चारों कुओं की सफाई, लोहे जाली बनवाई जाये| क्षेत्र में स्ट्रीट लाईट लगवाई जाये, गणेश मंदिर के सामने व आसपास पेवर ब्लाक लगवाये जायें, वार्ड में एकत्रित हो रहे कचरे को उठाया जाये, सेंटमेरी स्कूल के पास रोड का निर्माण कराया जाये। इस अवसर पर नेमी रैकवार, मुकेश गौर, महेश सेन, प्रदीप मालवीय, रितेश राठौर, विजय ठाकुर, बब्ल भारती, माधो सूर्यवंशी, देवेन्द्र, रमेश वाजपेयी, बद्रीप्रसाद, असलम, महेश भारती, हुकम भारती आदि उपस्थित थे।
क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के निराकरण हेतु सौंपा ज्ञापन