गुना/बमोरी। प्रदेश में कई जगहों पर यूरिया की लूटपाट की खबरों का असर दूसरी जगहों पर भी दिख रहा है। हालत यह है कि निजी कारोबारी अपने यहां से यूरिया बेचने का जोखिम लेने को तैयार नहीं हैं। सोमवार को यहां एक कारोबारी की दुकान के लिए आई यूरिया थाने से वितरित की गई। बताया जाता है कि अधिकारियों ने भी कारोबारी को दुकान की बजाय थाने से ही वितरण करवाने को कहा। वहीं दुकानदार को भी चिंता थी कि कहीं अव्यवस्था हो गई तो लेने के देने पड़ सकते हैं।
लुटने के डर से व्यापारी ने दुकान की जगह थाने से बंटवाई यूरिया