महाराष्‍ट्र सरकार के मंत्रियों में विभागों का बंटवारा, जानिये किस पार्टी को क्‍या मिला

गुरूवार 12 दिसम्बर 2019। महाराष्‍ट्र की नई गठित सरकार के मंत्रियों को अब विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। पिछले दिनों राज्‍य में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की गठबंधन सरकार बनी थी। कैबिनेट के गठन के बाद से ही इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि जब मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा किया जाएगा, उसमें किस दल के किस मंत्री को क्‍या मिलेगा। गुरुवार शाम इन अटकलों पर विराम लग गया। मालूम हो कि गत 28 नवंबर को मुंबई के शिवाजी पार्क में गुरुवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ने महाराष्ट्र की कमान संभाल ली थी। इसके साथ ही छह मंत्रियों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई। इन मंत्रियों में शिवसेना के दो, कांग्रेस के दो और एनसीपी के दो मंत्री शामिल हैं। आइये देखें किसे कौन सा मंत्रालय, विभाग मिला है।
 शिवसेना के एकनाथ शिंदे को गृहमंत्री बनाया गया है। उनके पास इसके अलावा शहरी विकास, पर्यावरण, पीडब्ल्यूडी, पर्यटन और संसदीय कार्य का दायित्‍व दिया गया। वे तीसरी बार विधायक चुने गए हैं।


- सुभाष देसाई (शिवसेना) को उद्योग, उच्च और तकनीकी शिक्षा, खेल और युवा, रोजगार का काम दिया गया। वे ठाकरे परिवार के बेहद करीबी हैं। फड़नवीस सरकार में उद्योग मंत्री थे।
छगन भुजबल (एनसीपी) को ग्रामीण विकास, सामाजिक न्याय, जल संसाधन, राज्य उत्पाद शुल्क का जिम्‍मा सौंपा गया। वे 60 के दशक में बाल ठाकरे से जुड़कर राजनीति में आए थे। 1991 में कांग्रेस में और राकांपा के गठन के बाद राकांपा में शामिल हुए। वह मुंबई के मेयर तथा राज्य के उपमुख्यमंत्री भी रह चुके हैं।


- जयंत पाटिल (NCP) को वित्त और योजना, आवास, खाद्य आपूर्ति और श्रम विभाग मिला। उन्‍हें शरद पवार का बेहद करीबी माना जाता है। वे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक दल के नेता हैं।


 


Popular posts
उपभोक्ता फोरम का फैसला / रिलायंस फ्रेश पर 2.27 लाख का जुर्माना, हेयर ऑइल का प्रिंट से ज्यादा रुपए लेना और कैरीबैग का चार्ज वसूलना पड़ा भारी
गेहूं उपार्जन के कार्य को देखते हुए सहकारी बैंकों में कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की संविदा अवधि को छह महीने बढ़ाया गया
विशेष अदालत का फैसला- एमपी नगर में 200 करोड़ की जमीन के फर्जी पट्टे बनाने वाले को उम्रकैद
आयुक्त लोक शिक्षण का आदेश; 30% से कम रिजल्ट वाले प्राचार्यों की वेतनवृद्धि रोकी, 40% से कम नतीजे वाले प्राचार्यों पर भी कार्रवाई
भोपाल: लाे फ्लाेर बसों में जेबकटी की रोज 10-12 वारदात; कैमरों से सिर्फ रिकाॅर्डिंग, मॉनीटरिंग नहीं