मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर का आरोप- केंद्र ने रोक रखे हैं मध्य प्रदेश के करोड़ों रुपए

भोपाल  रविवार 15 दिसम्बर 2019  । मध्य प्रदेश के वाणिज्यकर मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने रविवार को प्रेस कान्फ्रेंस में अपने विभाग का ब्यौरा दिया। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश के 13 से 14 हजार करोड़ रुपए रोक रखे हैं। जीएसटी के तीन से साढ़े तीन हजार करोड़ रुपए भी नहीं मिले। मंत्री ने बताया कि मध्य प्रदेश में वर्ष 2019-20 में शराब दुकानों से 8522 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है जो 2018.19 की तुलना में 17.2 प्रतिशत अधिक है। 2018-19 में 7279 करोड़ों रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ था। उन्होंने कहा- शराब दुकानों के आसपास और सड़कों पर मदिरा पीने की प्रवृत्ति को रोकने के लिए दुकानों पर अतिरिक्त राशि लगाकर 64 बार लाइसेंस जारी किए गए जिससे 7 करोड़ रुपए का राजस्व सरकार को अतिरिक्त मिला है। शराब पर लगने वाले वेट टैक्स को 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत किया गया जिससे सरकार को 2019-20 में ढाई सौ करोड़ रुपए का अतिरिक्त राजस्व मिलेगा।
वन क्षेत्रों और कम आबादी के पर्यटन क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रिसोर्ट बार लाइसेंस की फीस कम की गई, इससे बांधवगढ़, कान्हा और और अन्य क्षेत्रों में बार खोलने के 13 नए प्रस्ताव आबकारी विभाग को अभी तक प्राप्त हो चुके हैं। मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि विदेशी मदिरा विक्रय के लिए विभिन्न ने प्रकार के लाइसेंसों और शराब निर्माता इकाइयों के लाइसेंस में जो फीस वृद्धि कई गई है उससे मिलने वाले राजस्व को जनकल्याणकारी योजनाओं में खर्च किया जाएगा। पंजीयन विभाग में 2019 में आज तक 3921 करोड़ रुपए से ज्यादा का राजस्व संग्रहण किया है जो पिछले साल इसी अवधि में संग्रहित राजस्व ₹3470 की तुलना में 63% अधिक है।


 


Popular posts
उपभोक्ता फोरम का फैसला / रिलायंस फ्रेश पर 2.27 लाख का जुर्माना, हेयर ऑइल का प्रिंट से ज्यादा रुपए लेना और कैरीबैग का चार्ज वसूलना पड़ा भारी
गेहूं उपार्जन के कार्य को देखते हुए सहकारी बैंकों में कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की संविदा अवधि को छह महीने बढ़ाया गया
विशेष अदालत का फैसला- एमपी नगर में 200 करोड़ की जमीन के फर्जी पट्टे बनाने वाले को उम्रकैद
आयुक्त लोक शिक्षण का आदेश; 30% से कम रिजल्ट वाले प्राचार्यों की वेतनवृद्धि रोकी, 40% से कम नतीजे वाले प्राचार्यों पर भी कार्रवाई
भोपाल: लाे फ्लाेर बसों में जेबकटी की रोज 10-12 वारदात; कैमरों से सिर्फ रिकाॅर्डिंग, मॉनीटरिंग नहीं