नागरिकता बिल / ज्योतिरादित्य सिंधिया ने समर्थन किया; बोले- यह संविधान के विपरीत, लेकिन भारतीय संस्कृति के अनुरूप

इंदौर बुधवार 11 दिसम्बर, 2019। . कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नागरिकता संशाेधन बिल का समर्थन किया है। इंदौर में बुधवार को सिंधिया ने कहा- यह बिल संविधान के विपरीत होना अलग बात है, लेकिन यह भारत की सभ्यता और वसुधैव कुटुंबकम् की विचारधारा के अनुरूप है। सिंधिया ने कहा कि यह पहले देशों के आधार पर हुआ, अब राज्य और धर्म के आधार हो रहा है। मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ दिल्ली में 14 दिसंबर को कांग्रेस के आंदोलन की तैयारियों के लिए सिंधिया इंदौर पहुंचे थे।


सिंधिया ने कहा, “कांग्रेस के साथ देश के कई राजनैतिक दल इस बिल का विरोध कर रहे हैं। देश के कई राज्यों, खासतौर पर उत्तर-पूर्व में आप स्थिति देखिए।” संविधान और बिल में विरोधाभास के सवाल पर उन्होंने कहा- बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान में लिखा है कि किसी को जात-पात, धर्म की दृष्टि से नहीं देखा जाएगा। सभी को केवल भारत का नागरिक माना जाएगा।


बिल भारत की सभ्यता और विचारधारा के मुताबिक
सिंधिया ने कहा- वसुधैव कुटुंबकम भारत की विशेषता रही है। केवल प्रजातंत्र की बात नहीं है, बल्कि पिछले तीन-चार हजार सालों के इतिहास को देखा जाए, तो भारत ने सभी को अपनाया है। मैं मानता हूं कि भारत की विचारधारा और सभ्यता है, सभी को साथ लेकर चलना। इस बिल में भी धर्म और राज्य के आधार की बात कही गई है। देशों के आधार पर तो यह पहले भी हुआ था, लेकिन धर्म के आधार पर यह पहली बार है। मैं मानता हूं कि यह संविधान के विपरीत है, लेकिन भारतीय संस्कृति के अनुरूप है।



पहले भी पार्टी लाइन से अलग चले सिंधिया


यह पहला मौका नहीं है, जब सिंधिया पार्टी लाइन के खिलाफ गए हों। 5 अगस्त को जब केंद्र सरकार ने धारा 370 हटाने का प्रस्ताव पास कराया था, तब भी ज्योतिरादित्य ने इस कदम को सही बताया था। उस समय कांग्रेस इसका विरोध कर रही थी। अक्टूबर में भिंड में पार्टी के एक कार्यक्रम में भी सिंधिया ने मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा था कि चुनाव से पहले कांग्रेस ने 2 लाख रुपए की कर्जमाफी का वादा किया था, लेकिन किसानों के 50 हजार तक के ही कर्ज माफ हुए। पिछले दिनों सिंधिया ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल से भी पार्टी के सभी पद हटा दिए थे।


 


Popular posts
उपभोक्ता फोरम का फैसला / रिलायंस फ्रेश पर 2.27 लाख का जुर्माना, हेयर ऑइल का प्रिंट से ज्यादा रुपए लेना और कैरीबैग का चार्ज वसूलना पड़ा भारी
गेहूं उपार्जन के कार्य को देखते हुए सहकारी बैंकों में कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की संविदा अवधि को छह महीने बढ़ाया गया
विशेष अदालत का फैसला- एमपी नगर में 200 करोड़ की जमीन के फर्जी पट्टे बनाने वाले को उम्रकैद
आयुक्त लोक शिक्षण का आदेश; 30% से कम रिजल्ट वाले प्राचार्यों की वेतनवृद्धि रोकी, 40% से कम नतीजे वाले प्राचार्यों पर भी कार्रवाई
भोपाल: लाे फ्लाेर बसों में जेबकटी की रोज 10-12 वारदात; कैमरों से सिर्फ रिकाॅर्डिंग, मॉनीटरिंग नहीं