नागरिकता संशोधन बिल को राष्ट्रपति की मंजूरी, असम में कर्फ्यू में पांच घंटे की छूट

 नई दिल्ली शुक्रवार 13 दिसम्बर, 2019. असम में नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी) के खिलाफ प्रदर्शन थमता नहीं दिख रहा है।लोकसभा और फिर राज्यसभा से पास हुआ नागरिकता संशोधन विधेयक का पूर्वोत्तर में विरोध किया जा रहा है। इसके मद्देनजर क‌र्फ्यू भी लगाया गया, जहां इसे नकारते हुए बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए कई जगहों पर पुलिस को गोली भी चलानी पड़ी। वहीं, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी नागरिकता संशोधन विधेयक को मंजूरी दे दी है। राष्ट्रपति कोविंद ने गुरुवार शाम नागरिकता संशोधन विधेयक (CAB) को मंजूरी प्रदान कर दी। इसके साथ ही सरकार ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी। लिहाजा अब इस विधेयक ने कानून का रूप ले लिया है।
असम में नागरिकता विधेयक को लेकर विरोध लगातार जारी है। गुवाहाटी में हजारों लोग कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए सड़क पर उतर आए और कई स्थानों पर स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को गोलियां भी चलानी पड़ी। मेघालय और असम में अगले 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। असम में 31 ट्रेनें या तो रद्द करनी पड़ीं या उनका रूट बदल दिया गया। वहीं गुवाहाटी और शिलॉन्ग में कर्फ्यू जारी है।
डिब्रूगढ़ में कर्फ्यू में छह घंटे की मिली राहत
असम के डिब्रूगढ़ में सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक के लिए कर्फ्यू में छूट दी गई है। बता दें कि यहां भी बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने नागरिकता कानून को लेकर विरोध जताया था। कई स्थानों पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई थी।
असम के कई हिस्सों में अर्धसैनिक बल तैनात
असम में बढ़ते विरोध प्रदर्शन के कारण राजधानी गुवाहाटी समेत कई हिस्सों में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। वहीं किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सेना को स्टैंडबाय पर रखा गया है।
पुलिस कमिश्नर सहित आठ एसपी का हुआ तबादला
असम सरकार ने गुरुवार को गुवाहाटी पुलिस के आयुक्त दीपक कुमार की जगह एमपी गुप्ता को नियुक्त किया और आठ पुलिस अधीक्षकों सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया है। गृह मंत्रालय ने असम कैडर के आईपीएस जीपी सिंह को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था के तौर पर वापस गुवाहाटी भेज दिया है। इससे पहले वह एनआईए में डेप्युटेशन पर तैनात थे। उन्होंने चेतावनी दी है कि हिंसा के पीछे के लोगों को जल्द ही पहचान लिया जाएगा।


 


Popular posts
उपभोक्ता फोरम का फैसला / रिलायंस फ्रेश पर 2.27 लाख का जुर्माना, हेयर ऑइल का प्रिंट से ज्यादा रुपए लेना और कैरीबैग का चार्ज वसूलना पड़ा भारी
गेहूं उपार्जन के कार्य को देखते हुए सहकारी बैंकों में कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की संविदा अवधि को छह महीने बढ़ाया गया
विशेष अदालत का फैसला- एमपी नगर में 200 करोड़ की जमीन के फर्जी पट्टे बनाने वाले को उम्रकैद
आयुक्त लोक शिक्षण का आदेश; 30% से कम रिजल्ट वाले प्राचार्यों की वेतनवृद्धि रोकी, 40% से कम नतीजे वाले प्राचार्यों पर भी कार्रवाई
भोपाल: लाे फ्लाेर बसों में जेबकटी की रोज 10-12 वारदात; कैमरों से सिर्फ रिकाॅर्डिंग, मॉनीटरिंग नहीं