नागरिकता संशोधन बिल पास होना मोदी सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति का परिणाम : राकेश सिंह

           भोपाल। विपक्ष द्वारा किये जा रहे शोर-शराबे और देश में फैलाए जा रहे भ्रम के बावजूद नागरिकता संशोधन बिल का संसद के दोनों सदनों में पास हो जाना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति का परिणाम है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी और गृह मंत्री श्री अमित शाहजी का आभार व्यक्त करता हूं। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह ने नागरिकता संशोधन बिल पास होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कही।


                श्री राकेश सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आने वाले हिन्दू, सिख, बौद्ध, ईसाई आदि धर्मों के लोगों को भारत की नागरिकता देने की बात कही थी और नागरिकता संशोधन विधेयक संसद में पास कराकर सरकार ने अपने इस वचन को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि इस बिल के कानून बन जाने पर तीनों पड़ोसी देशों से आए उन लोगों को राहत और समान अधिकार मिलेंगे, जो बरसों से नारकीय यातनाएं झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने इस बिल को पास कराकर यह साबित कर दिया है कि भारतीय जनता पार्टी के चुनावी वादे अन्य दलों के वादों की तरह सिर्फ झुनझुने नहीं होते, जिन्हें चुंनाव के बाद भुला दिया जाए। बल्कि भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत से और संकल्पित होकर उन वादों को पूरा करने का प्रयास करती है, जो देश की जनता से किए गए हों। श्री राकेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दल इस बिल के बारे में लोगों को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उनके ये प्रयास किसी कीमत पर सफल नहीं होंगे क्योंकि वास्तव में यह बिल देश के किसी भी धर्म, वर्ग, या सम्प्रदाय के खिलाफ नहीं है। यह सभी के कल्याण के लिए है।


 


Popular posts
उपभोक्ता फोरम का फैसला / रिलायंस फ्रेश पर 2.27 लाख का जुर्माना, हेयर ऑइल का प्रिंट से ज्यादा रुपए लेना और कैरीबैग का चार्ज वसूलना पड़ा भारी
गेहूं उपार्जन के कार्य को देखते हुए सहकारी बैंकों में कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की संविदा अवधि को छह महीने बढ़ाया गया
विशेष अदालत का फैसला- एमपी नगर में 200 करोड़ की जमीन के फर्जी पट्टे बनाने वाले को उम्रकैद
आयुक्त लोक शिक्षण का आदेश; 30% से कम रिजल्ट वाले प्राचार्यों की वेतनवृद्धि रोकी, 40% से कम नतीजे वाले प्राचार्यों पर भी कार्रवाई
भोपाल: लाे फ्लाेर बसों में जेबकटी की रोज 10-12 वारदात; कैमरों से सिर्फ रिकाॅर्डिंग, मॉनीटरिंग नहीं