शुजालपुर 1971 में भारत पाकिस्तान के युद्ध में शामिल सैनिकों व शहीदों का मनाया सम्मान समारोह इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक इंदरसिंह परमार ने कहा की भारतीय सेना ने हर बार देश को गौरवांतित किया है।वहीं उन्होंने शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। नगर पालिका परिषद शुजालपुर में विजय दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि नवनीत एस.डी.एम विवेक कुमार ने कहा कि भारतीय सेना सीमाओं पर देश की सुरक्षा में लगी है।और हम उनकी ही बदौलत आराम से सो रहे है।उन्होंने कहा कि सैकड़ों जवानों ने देश के लिए कुर्बानी दी, कई ने अपने पति खोए, मांओ ने अपने लाल खोए , बहिनों ने अपने भाई खोए है।
तब जाकर हम हमारे घरों में अमन व शांति से बैठे है। इस मौके पर तहसीलदार रमेश सिसोदिया ,नगर पालिका अध्यक्ष संदीप सनस,
नगर पालिका सी.ए.मो प्रदीप दीक्षित ,एस.डी.ओ.पी विजय शंकर दीवेदी एवम् बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।