नगरीय निकायों की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न

 सीहोर 13 दिसंबर,2019


     कलेक्टर श्री अजय गुप्ता की अध्यक्षता में गत दिवस कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नगरीय निकायों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर एवं परियोजना अधिकारी श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, जिले की नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री संदीप श्रीवास्तव सीहोर, श्री नीरज श्रीवास्तव आष्टा, सुश्री सुरेखा जाटव जावर, श्री अशफाक खान कोठरी, श्री प्रहलाद सिह मालवीय नसरुल्लागंज, श्री शैलेन्द्र सिन्हा रहेटी, श्रीमती ज्योति सुनेरे बुदनी एवं श्री रामानुज मिश्रा शाहगंज उपस्थित थे। बैठक में प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपरिषद इछावर श्री नरेन्द्र सिंह चौहान के अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा श्री चौहान को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के आदेश अपर कलेक्टर श्री चतुर्वेदी को दिए गए।
     बैठक के दौरान कलेक्टर द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करने पर नगरपरिषद नसरुल्लागंज, रेहटी एवं इछावर को शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वेक्षित हितग्राहियों के खाते में समान रूप से राशि जारी नहीं किए जाने के संबंध में नाराजगरी व्यक्त करते हुए तीनों निकाय सीमओ को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए जाने एवं प्रति उत्तर से अवगत कराने के लिए अपर कलेक्टर एवं परियोजना अधिकारी श्री चतुर्वेदी को निर्देशित किया गया।
     जिले की समस्त नगरीय निकायों में शासन के आदेशानुसार 20 दिसंबर के पूर्व सभी नगरीय निकायों के सर्वेक्षित पात्र हितग्राहियों को पट्टा वितरण की कार्यवाही किए जाने हेतु निकायवार समीक्षा की गई। कलेक्टर द्वारा नपा आष्टा में क्रमश: रामपुरा डेम से आष्टा नगर तक बिछाई जा रही पाईप लाईन का कार्य संविदाकार द्वारा धीमी गति से किए जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की। साथ ही नगरपरिषद इछावर में वर्षों से अधूरी पड़ी नलजल योजना संविदाकार द्वारा पूर्ण नहीं किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई।
     नगरीय निकायों की करों की वसूली की समीक्षा करते हुए जिले की समस्त निकायों की वसूली अत्यंत कम पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कलेक्टर द्वारा दिसंबर माह में वसूली शिविर लगाकर वसूली का प्रतिशत बढ़ाये जाने एवं सीएम हेल्पलाईन के अन्तर्गत एल-1 पर प्राप्त शिकायतों के त्वरित निराकरण साथ ही एल-3 एवं एल-4 स्तर पर लंबित शिकायतों पर निराकरण करने के निर्देश दिए गए। आगामी बैठक जनवरी माह के द्वितीय गुरुवार को आयोजित की जाएगी जिसमें नगरीय निकायों में चल रहे निर्माण एवं नलजल योजना तथा दिए गए निर्देशों पर समीक्षा की जाएगी।


Popular posts
उपभोक्ता फोरम का फैसला / रिलायंस फ्रेश पर 2.27 लाख का जुर्माना, हेयर ऑइल का प्रिंट से ज्यादा रुपए लेना और कैरीबैग का चार्ज वसूलना पड़ा भारी
गेहूं उपार्जन के कार्य को देखते हुए सहकारी बैंकों में कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की संविदा अवधि को छह महीने बढ़ाया गया
विशेष अदालत का फैसला- एमपी नगर में 200 करोड़ की जमीन के फर्जी पट्टे बनाने वाले को उम्रकैद
आयुक्त लोक शिक्षण का आदेश; 30% से कम रिजल्ट वाले प्राचार्यों की वेतनवृद्धि रोकी, 40% से कम नतीजे वाले प्राचार्यों पर भी कार्रवाई
भोपाल: लाे फ्लाेर बसों में जेबकटी की रोज 10-12 वारदात; कैमरों से सिर्फ रिकाॅर्डिंग, मॉनीटरिंग नहीं